डेंडुले, नावंदर, लंके, देशमुख को जन समर्थन बढा

अंबापेठ- गौरक्षण प्रभाग में घडी का जलवा

* पदयात्रा में प्रभाग के गणमान्यों की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 7 – शहर के बीचों बीच स्थित और प्रतिष्ठापूर्ण बने महापालिका प्रभाग 13, अंबापेठ- गौरक्षण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चारों प्रत्याशी दिनेश देवीदास देशमुख,रश्मी घनश्याम नावंदर, संगीता राजा लुंगे और रतन फुन्नी डेंडुले की प्रचार पदयात्राओं को जोरदार समर्थन मिलता साफ नजर आ रहा हैं. उनके लिए छोटे -छोटे समूह में भी कार्यकर्ता प्रभाग के विभिन्न एरिया में घूम रहे हैं. चारो प्रत्याशियों को जन समर्थन बढता दिखाई दे रहा हैं.
राकापा विधायक संजय खोडके ने विधायक के रूप में केवल 9 माह में अमरावती शहर के विकास हेतु लाए गये प्रकल्पों और हजारों करोड के फंड का जिक्र कर प्रभाग के विकास हेतु घडी चारों उम्मीदवारों दिनेश देवीदास देशमुख,रश्मी घनश्याम नावंदर, संगीता राजा लुंगे और रतन फुन्नी डेंडुले को विजयी बनाने का आवाहन किया जा रहा हैं. प्रभागवासी भी जोरदार प्रतिसाद दे रहे हैं. राकापा उम्मीदवारों के पत्रक में भी कहा गया कि अमरावती शहर का विकास आगे भी गतिमान रखना है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सभी समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया है. पार्टी अमरावती के चौमुखी विकास विजन लेकर चल रही है. अंबापेठ से लेकर देवरनकर नगर तक घडी का माहौल बताया जा रहा हैं.

 

Back to top button