प्रभाग से हजारों लोगों के साथ उपमुख्यमंत्री शिंदे की सभा में पहुंचे दीपक गिरोलकर और साथी उम्मीदवार

अमरावती– उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आज दोपहर नेहरू मैदान पर आयोजित जनसभा हेतु बेनोडा प्रभाग क्रमांक 10 के शिंदे सेना उम्मीदवार दीपक गिरोलकर, माला चव्हाण, शिल्पा पाचघरे, पंकज चौधरी और समर्थक हजारों लोागों के साथ पहुंचने का यह नजारा. बडी संख्या में लाडली बहने भी शामिल हुई.





