पूर्व सांसद इम्तियाज जलील की कार पर हमला

कार से बाहर निकालकर मारपीट की कोशिश

* छ. संभाजी नगर के मनपा चुनाव प्रचार में हिंसक मोड
* समर्थक आक्रामक, विरोधियों ने घटना को बताया ‘नौटंकी’
छत्रपति संभाजीनगर/दि.7- महानगरपालिका चुनाव के प्रचार के दौरान एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद इम्तियाज जलील की कार पर हमला किए जाने की घटना से शहर का राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है. यह घटना बायजीपुरा-जिंसी इलाके में प्रचार रैली के दौरान घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने पहले इम्तियाज जलील को काले झंडे दिखाए, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई.
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने चलती गाड़ी को घेरने के बाद जलील को वाहन से बाहर खींचकर मारपीट करने का प्रयास किया. घटना के समय इम्तियाज जलील वाहन की आगे की सीट पर बैठे थे, जबकि पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति की आंख में चोट लगने की जानकारी सामने आई है. भीड़ के आक्रामक होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना के बाद सलीमनगर-संजयनगर क्षेत्र स्थित पानी की टंकी परिसर में बड़ी संख्या में जलील के समर्थक एकत्र हो गए. एमआईएम के एक नेता ने आरोप लगाया कि यह हमला कांग्रेस उम्मीदवार कलीम कुरैशी के इशारे पर कराया गया. वहीं, जलील विरोधी गुट ने इस पूरे मामले को सहानुभूति बटोरने के लिए रचा गया बनाव बताया है. उनका दावा है कि टिकट वितरण से जुड़े कथित आर्थिक लेन-देन के कारण यह पूरा घटनाक्रम खड़ा किया गया.
इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि, करीब गुंडा प्रवृत्ति के 100 लोग जानबूझकर भेजे गए थे. ये लोग शहर के दो मंत्रियों के संरक्षण में हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भी इन्हें मदद दी गई थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो हम अपना रास्ता खुद तय करेंगे.
उल्लेखनीय है कि इस बार एमआईएम ने संभाजीनगर में 21-22 मौजूदा नगरसेवकों के टिकट काटकर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है, जिससे पार्टी में पहले से ही असंतोष का माहौल बना हुआ था. कुछ दिन पहले बायजीपुरा इलाके में इम्तियाज जलील की तस्वीर फाड़कर विरोध भी किया गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और चुनावी प्रचार के दौरान राजनीतिक तनाव और गहराता नजर आ रहा है.

Back to top button