नवनीत राणा के कल के बयान पर भाजपा हुई आक्रामक
चारों उम्मीदवार भाजपा के, हमारी लडाई हिंदुत्व के लिए

* भाजपा सांसद बोंडे ने जारी किया वीडियो बयान
अमरावती/दि.7 – गत रोज भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने मनपा चुनाव को लेकर जारी गहमा-गहमी के बीच प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी दीपक साहू (सम्राट) के पक्ष में प्रचार करते हुए इस प्रभाग से दीपक साहू के प्रतिस्पर्धी रहनेवाले भाजपा प्रत्याशी राजेश साहू पड्डा को हराने का आवाहन किया था. साथ ही राजेश साहू पड्डा को गद्दार करार देते हुए आरोप लगाया था कि, राजेश साहू ने लोकसभा चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी रहनेवाली नवनीत राणा के खिलाफ काम किया था. पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा बीती रात मसानगंज परिसर में दिए गए इस भाषण का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है. जिसके बाद भाजपा ने इस पूरे मामले को लेकर काफी हद तक आक्रामक रवैया अपनाया है.
इस पूरे विषय को लेकर आज भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि, पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा किए गए इस कृत्य से भाजपा के सभी नेता व पदाधिकारी काफी हद तक व्यथित है. क्योंकि पूर्व सांसद नवनीत राणा से ऐसे किसी कृत्य की उम्मीद नहीं थी. साथ ही सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने यह भी स्पष्ट किया कि, अमरावती मनपा के चुनाव हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की सहमति व अनुमती के बाद ही पार्टी प्रत्याशियों के नाम तय किए गए थे. ऐसे में पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर अब किसी भी तरह का सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं उठता.
इसके साथ ही सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने यह भी स्पष्ट किया कि, भाजपा ने जिन-जिन प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है, उन सभी प्रत्याशियों की दावेदारी पूरी ताकत के साथ बनी हुई है. साथ ही पार्टी अपने सभी प्रत्याशियों की जीत के लिए उनके पीछे पूरी मजबूती के साथ खडी है. इसके तहत प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग से भाजपा अपने चारों प्रत्याशियों के साथ है और चारों प्रत्याशियों की जीत के लिए पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारा भरपूर प्रयास किए जाएंगे, इस बात को लेकर किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं रहना चाहिए.
अपने इस वीडियो संबोधन में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने यह भी कहा कि, हिंदुत्व के साथ ही भाजपा अमरावती शहर के विकास हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अमरावती में ‘बॉर्डर’ पर बसा हुआ विलास नगर-मोरबाग प्रभाग हमेशा से ही भाजपा व हिंदुत्व का मजबूत गढ रहा है और भाजपा अपने इस किले को बचाए रखने हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध भी है. ऐसे में मतदाताओं ने अपने मन में भाजपा के चारों प्रत्याशियों को लेकर किसी भी तरह का कोई संभ्रम नहीं रखना चाहिए. साथ ही साथ शहर के सभी मतदाताओं ने शहर की भलाई के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में ही मतदान करना चाहिए.





