मीठी हुई मिठास, शक्कर के रेट घटे

थोक मार्केट में 40 रुपए किलो हुए दर

* गन्ने की बंपर पैदावार का असर
अमरावती/दि.7 – शक्कर के दामों में प्रति किलो तीन रुपए की गिरावट आई है. जिससे संक्रांत के मौके पर लोगों को अधिक मीठा खाना पसंद आ सकता है. मार्केट सूत्रों ने बताया कि, शक्कर के रेट में नरमी का कारण देशभर में गन्ने की भारी पैदावार हैं. गन्ने के बंपर उत्पादन के कारण महाराष्ट्र से लेकर यूपी और कर्नाटक के चीनी कारखाने का सीजन आगामी अप्रैल, मई तक चलने की संभावना भी बताई जा रही है.
स्थानीय सक्कर साथ के चीनी के बडे व्यापारी ने बताया कि, थोक में 42 रुपए का रेट घटकर 40 और 39.50 रुपए हो गया है. आगे भी दाम पर दबाव रहेगा. चीनी मिलों का अक्टूबर से मार्च तक चलने वाला गलाई सीजन आगामी मई तक बढाया जा सकता है, क्योंकि सर्वत्र भारी उत्पादन हुआ है.

Back to top button