यात्रियों का प्रतिसाद, फिरभी रापनि की नहीं बढ रही आय

कम आय देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत

* संबंधितों को दी गई समझाईश
अमरावती/दि.8 -राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के डिपो को लक्ष्य से भी कम आय मिलने से डिपो मैनेजर सहित विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. कम आय प्राप्त करने वाले प्रबंधक, विभाग नियंत्रक और विभागीय परिवहन अधिकारियों को समझाईश देना शुरु कर दिया है. इसके बाद भी अगर आय में बढोतरी नहीं होने पर कडी कार्रवाई की जाएगी.
इस पृष्ठभूमि पर अब राज्य परिवहन महामंडल ने कडे कदम उठाते हुए जिन डिपो की आय लक्ष्य से कम है, उन डिपो मैनेजर सहित विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. कम आय प्राप्त करने वाले व्यवस्थापकों को समझाईश दी जा रही है. इसमें सुधार न होने पर कार्रवाई के संकेत प्रशासन ने दिए है. एसटी प्रशासन ने प्रत्येक गाडी को प्रति किलोमीटर 70 रुपए आय देने का लक्ष्य दिया है. यह लक्ष्य पूरा करना होगा. राज्य में अन्य डिपो की तुलना में अमरावती जिले के सभी डिपो की आर्थिक आय स्थिति बेहतर है. और आय कैसे बढेगी, इसके लिए रापनि प्रशासन जुटा है. संबंधितों को आवश्यक सूचनाएं दी गई है.
* यह उपाय योजनाएं की जाएगी
स्वच्छ, टापटीप बस स्थानक, प्रसाधनगृहों की जांच की जाएगी. देरी से निकलने वाली, रद्द बसफेरियों की यात्रियों को सही जानकारी, पर्याप्त व्यवस्था, अधिकारियों के संपर्क नंबर प्रसिद्धी आदि उपाय योजनाएं की जाएगी.

अमरावती विभाग को आय बढोतरी का लक्ष्य दिया है. प्रत्येक डिपो के कामकाज का जायजा लिया जा रहा है. जहां पर आय कम है, वहां सुधार के लिए अवसर दिया जाता है. हालांकि, लापरवाही दिखाए देने पर कार्रवाई की जाती है.
-नीलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक,
अमरावती

Back to top button