जिले में और कुछ दिन रहेगी शीत लहर
संक्रांत के बाद ठंड कम होने का अनुमान

अमरावती/दि.8 -लगातार सक्रिय रहने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल कमजोर पड़ गया हैं. वर्तमान में कोई नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ने की संभावना नहीं है. इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में नई बर्फबारी की संभावना फिलहाल नहीं है. इस कारण पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होते से उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं की तीव्रता धीरे-धीरे कर्म होगी. लेकिन अगले कुछ घंटो तक विदर्भ के अमरावती, यवतमाल, नागपुर और गोंदिया जिलों में शी लहर का असर बना रहेगा. इसके बाद आने बाले कुछ दिनों तक विदर्भ में न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहने की संभावना है.
हालांकि इसमेंहल्का उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. स्थानीय मौसम विशेषज्ञ डॉ. अनिल बंड ने बताया कि, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जो बुधवार दोपहर तक अवदाब में परिवर्तित हो सकता है. इसके बाद अगले दो दिनों में यह प्रणाली पश्चिम-दक्षिण दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण भारत की ओर जाने की संभावना है. इसके प्रभाव से दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में आगामी कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, इस मौसम प्रणाली का विदर्भ पर कोई विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है. बावजूद इसके, विदर्भके कुछ क्षेत्रों में बीच-बीच में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की स्थिति बन सकती है. समग्र रूप से देखा जाए तो अगले सात दिनों तक विर्भ क्षेत्र में मौसम सामान्यतः शुष्क बना रहेगा और किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.





