संगीत साधना कराओके क्लब व लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम ने नववर्ष का उत्साहपूर्ण किया स्वागत
सदाबहार गीतों की सजी महफिल

* संगीत, गायन और संस्कृति का सुंदर संगम
अमरावती/दि.8 -संगीत साधना कराओके क्लब, अमरावती तथा लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष के स्वागत हेतु हैप्पी न्यू ईयर 2026- प्यार जिंदगी है शीर्षक से कराओके गीतों का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर के जोशी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत, गायन और संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, अमेरिका निवासी वर्हाडी रील्समेकर डॉ. मिथिला गावंडे, डॉ. मनीष दारा, रोहित खुराना, विनय तन्ना एवं श्वेता तन्ना, आशीष पेठे, तेजस अंबाडकर उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वेशभूषा के लिए रविषा तनेजा एवं चैताली चर्जन तथा गायन के लिए भक्ति संगीत क्लास के संचालक महेश खिरैय्या शामिल थे. सभी अतिथियों व निर्णायकों का श्रीराम नाम दुपट्टा एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में उत्कृष्ट गायन के लिए 10 पुरस्कार तथा उत्कृष्ट वेशभूषा के लिए 10 पुरस्कार रखे गए थे. आयोजन लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम के अध्यक्ष डॉ. मनीष दारा, सचिव रोहित खुराना, कोषाध्यक्ष राजसिंह छाबड़ा तथा संगीत साधना कराओके क्लब के संस्थापक चंद्रकांत पोपट द्वारा किया गया.
नववर्ष के शुभारंभ पर कार्यक्रम की शुरुआत निर्णायक महेशजी खिरैय्या ने देवा श्री गणेशा गीत से की. इस प्रस्तुति में कोरस के रूप में चंद्रकांत पोपट, दीपक धानोरकर और सुनीता व्यास ने साथ दिया. कार्यक्रम का टाइटल सॉन्ग प्यार जिंदगी है चंद्रकांत पोपट, युगंधरा साऊरकर एवं मीनल हिवराले ने प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब प्रशंसा प्राप्त की. इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मीकांत जी ने सुंदर कविता भी प्रस्तुत की. लायंस क्लब के सदस्य डॉ. मनीष दारा ने जादू तेरी नजर और डॉ. अमित जाजू ने सैय्यारा गीत गाकर कार्यक्रम में रंग भर दिया.
इस कार्यक्रम में संगीत साधना कराओके क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट, डॉ. अमित जाजू, दीपक धानोरकर, कल्याणी मुदलियार, अजय देशमुख, अर्चना देशमुख, संजय कुलकर्णी, पूनम अलकरी, सागर जायदे, मंजुषा साबले, सुधाकर महाजन, किरण गाडेकर, नीलिमा देशमुख, प्रभुदास फंदे, लीना मनोहर, वृषाली काले, सुनीता व्यास, प्रवीण जाधव, देवेंद्र ठाकरे, मुकेश राजदेव, प्रमोद कालसर्पे, दीक्षा राठोड, मुमताज खान, लता गुडदे, राजश्री बोरखडे, एकनाथ आचार्य, मीनल हिवराले, रवी भैसे, सीमा थुले, संगीता ठाकरे, रेणुका देशपांडे, प्रमोद नेतनराव, संतोष घुगे, अरुणा घुगे, किशोर अंबुलकर, सुमन भगत, शालिनी शिरभाते, प्रमोद चव्हाण, अमृता वाठोडकर, डॉ. वासंती कडू, दीपक खरे, डॉ. सरिता कडू, युगंधरा साऊरकर, नीलिमा दांडगे सहित अनेक गायक कलाकारों ने सहभागिता की. कार्यक्रम का संचालन कल्याणी मुदलियार ने किया. संपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी क्लब के सह-संचालक सुरेश वसानी और केयरटेकर दीपक धानोरकर ने सफलतापूर्वक निभाई.
* सदाबहार गीतों की सजी महफिल
इस संगीतमय संध्या में अनेक सदाबहार गीतों की महफिल सजी, जिनमें जिसे देख मेरा दिल धड़का, कभी तू छलिया लगता है, कोयल सी तेरी बोली, तम्मा तम्मा लोगे, तू चीज बड़ी है, मोहब्बत बड़े काम की चीज है, मैं निकला गड्डी लेके, आदि सहित कई एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति ने समा बांधा.
प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट वेशभूषा के लिए मुकेश राजदेव, दीक्षा राठोड, प्रमोद कालसर्पे, डॉ. वासंती कडू, नीलिमा देशमुख, एकांश आचार्य, प्रभुदास फंदे, लीना मनोहर, वृषाली काले, सुधाकर महाजन और सुनीता व्यास को पुरस्कार प्रदान किए गए. वहीं उत्कृष्ट गायन के लिए देवेंद्र ठाकरे, सागर जायदे, मंजुषा साबळे, किशोर अंबुलकर, अमृता वाठोडकर, संगीता ठाकरे, अजय देशमुख, प्रमोद चव्हाण, नीलिमा दांडगे और दीपक खरे को सम्मानित किया गया.





