मुख्यमंत्री का फर्जी पीए पुलिस शिकंजे में

लॉन संचालक को दी थी धमकी

* एक पखवाडे बाद पुलिस ने की कार्रवाई
नागपुर/दि.8 – मुख्यमंत्री का पीए बताकर लॉन संचालक को धमकानेवाले वरुण मेहाडिया को बजाज नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के गिरफ्तार करते ही मेहाडिया मेडिकल में भर्ती हो गया है. रामदासपेठ निवासी विजय तालेवार का बजाज नगर स्थित साई वाटिका लॉन है.
खुद को अन्न व औषधि मंत्री नरहरी झिरवल का पीए बतानेवाले परशुराम दिघोरे ने बेटी की शादी के लिए 11 दिसंबर को लॉन बुक किया था. लॉन की बकाया राशि को लेकर दिघोरी का तालेवार से विवाद हो गया था. 19 दिसंबर को मेहाडिया ने तालेवार को फोन कर खुद को हैदराबाद स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय का पीए बताया था. उसने मुख्यमंत्री कार्यालय की व्यवस्था संभालने का हवाला देते हुए कार्यालय से संपर्क किया तो उन्हें मेहाडिया नामक किसी भी व्यक्ति का मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई संबंध नहीं होने का पता चला. जिसके बाद तालेवार ने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.22 दिसंबर को बजाज नगर पुलिस ने मेहाडिया के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज किया था. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मेहाडिया को पूछताछ के लिए तलब किया था. वह पुलिस के सवालो का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके चलते बुधवार को उसे हिरासत में लिया गया. उसे जांच के लिए मेडिकल भेजा गया. वहां उसने तबीयत खराब होने की शिकायत की. चिकित्सक की सलाह पर उसे मेडिकल में भर्ती किया गया. वहां से छुट्टी मिलते ही उसे पुनः हिरासत में लिया जाएगा. मेहाडिया की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री का पीए बताकर धमकाए जाने से प्रकरण संवेदनशील हो गया है. पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है. उसे संदेह है कि मेहाडिया और उससे जुड़े लोगों ने कई अवांछित कार्य के लिए लोगों को धमकाया है. मेहाडिया से पूछताछ में सच्चाई पता चल सकती है. शहर में मेहाडिया की तर्ज पर धौंस देनेवाले कई छुटभैया लोग सक्रिय हैं. ताजा प्रकरण उनके लिए सबक साबित हो सकता है.

Back to top button