नीलिमा रामटेके, सुवर्णा मानकर, रोशन पीठेकर, श्रीधर देशमुख के प्रचार हेतु मुंगसाजी दरबार में सभा

प्रभाग 10 बेनोडा, भीमटेकडी, दस्तूर नगर

* सैंकडो ने किया पंजे को विजयी बनाने का संकल्प
* महापुरूषों का गगनभेदी जयघोष
अमरावती/ दि. 8 – महापालिका के बेनोडा भीमटेकडी- दस्तूर नगर प्रभाग 10 में कांग्रेस उम्मीदवार नीलिमा भास्कर रामटेके, सुवर्णा मिलिंद मानकर, रोशन उत्तम पीठेकर और श्रीधर अशेाक देशमुख के प्रचारार्थ बुधवार को मुंगसाजी महाराज दरबार में भव्य प्रचार सभा दी गई. जिसमें महापुरूषों का गगनभेदी जयघोष कर चारों उम्मीदवारों को विजयी करने का संकल्प व्यक्त किया गया. बडी संख्या में परिसर के लोग इस समय उपस्थित थे. स्त्री-पुरूष वोटर्स ने पिछले जनप्रतिनिधियों के विरूध्द अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए अनेक अवसरों पर राम भरोसे छोड देने का भी आरोप किया. लोगों की भावनाओं के ज्वार को देख चारों उम्मीदवारों श्रीधर देशमुख, रोशन पीठेकर, नीलिमा रामटेके एवं सुवर्णा मानकर सहित उपस्थित मान्यवरों को धक्का लगा.
बता दे कि उपरोक्त चारों उम्मीदवारोंं के एकत्रित प्रचार से क्षेत्रवासी प्रभावित होने का दावा किया जा रहा है. प्रचार पदयात्रा में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहभागी होकर क्षेत्र में पंजे का माहौल बनाने की कोशिश की है. मुंगसाजी दरबार में हुई सभा में कांग्रेस प्रत्याशियों ने संपूर्ण परिसर की समस्याओं और अपेक्षाओं की समीक्षा की. यहां विकास के अनेक अवसर रहने पर भी कोई काम होता नजर नहीं आया. ऐसे में परिसर के लोगों ने पिछले जनप्रतिनिधि पर उपेक्षा के आरोप किए. ऐसे में पंजे के प्रत्याशियों श्रीधर देशमुख, रोशन पीठेकर, नीलिमा रामटेके एवं सुवर्णा मानकर को विजयी बनाने पर क्षेत्र की सभी समस्याओं के हल का दावा किया गया. बडी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य इस समय मौजूद थे.
एक प्रभाग, एक विचार, एक निर्धार की घोषणा के साथ कांगे्रस उम्मीदवारों ने जोरदार प्रचार प्रारंभ किया है. विभिन्न क्षेत्र और समाज का प्रतिनिधित्व करनेवाले चारों उम्मीदवारों नीलिमा रामटेके, सुवर्णा मानकर, रोशन पीठेकर, श्रीधर देशमुख का अपने- अपने क्षेत्र की समस्या और जन अपेक्षाओं का पूरा अहसास होने से वे लोगों की सेवा में सदैव उपस्थित रहते हैं. प्रचार रैली में विभिन्न एरिया का दौरा करते हुए साफ अनुभव हुआ कि क्षेत्रवासी उन्हें जोरदार प्रतिसाद दे रहे हैं. प्रचार पदयात्रा में समाज के सभी घटक के युवा, महिलाएं शामिल हो रही है. जिससे जनता का प्रतिसाद बढ रहा है. उम्मीदवार और उनके समर्थकों का उत्साह भी इसी कारण बढ रहा है. उम्मीदवारों ने उपरोक्त क्षेत्र की समस्याओं और लोगों के दु:ख दर्द को समझने का प्रयत्न किया.

 

Back to top button