अमरावती मनपा चुनाव हेतु राकांपा ने जारी किया अपना चुनावी घोषणापत्र
मनपा क्षेत्र में विकास कार्यों और 900 करोड़ की जिला योजना निधि को बनाया चुनावी मुद्दा

* विधायक खोडके दंपति ने शहरवासियों के सामने रखा विकास का विजन
* गतिमान अमरावती के लिए अजीत पवार गुट वाली राकांपा के पक्ष में मतदान की अपील
अमरावती/दि.8 – आगामी 15 जनवरी को होने जा रहे अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में हिस्सा ले रही डेप्युटी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा द्वारा अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक संजय खोडके, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी की विधायक सुलभा खोडके तथा पार्टी के युवा नेता यश खोडके द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) की ओर से जारी किए गए इस चुनावी घोषणापत्र में गतिमान अमरावती के लिए विकास का विजन मतदाताओं के सामने रखा गया है. साथ ही अमरावती शहर के विभिन्न विकास कामों सहित 900 करोड़ की जिला योजना निधि को चुनावी मुद्दा बनाया गया है. इसके साथ ही इस चुनावी घोषणापत्र में पार्टी ने बीते वर्षों में किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ भविष्य की रूपरेखा को भी चुनावी मुद्दा बनाया है.
विधायक खोडके दंपति द्वारा राकांपा की ओर से जारी किए गए इस चुनावी घोषणापत्र में कहा गया है कि कोरोना काल और उसके बाद के कठिन दौर में अमरावती शहर को विकास की नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयास किए गए. राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त व नियोजन मंत्री अजित पवार के सहयोग से अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास निधि उपलब्ध कराई गई, जिससे शहर का चेहरा-मोहरा बदला है.
* हजारों करोड़ के विकास कार्यों का दावा
राकांपा ने अपने पत्रक में दावा किया है कि पिछले कार्यकाल में अमरावती शहर में सड़क विकास और पायाभूत सुविधाओं पर सैकड़ों करोड़, 9,000 करोड़ की जलापूर्ति एवं वितरण योजना, शासकीय भवन निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार, प्रधानमंत्री आवास योजना व साई आवास योजना के तहत बड़े पैमाने पर आवास निर्माण, शहर के प्रमुख चौकों का सौंदर्यीकरण, पर्यटन विकास और घनकचरा प्रबंधन, जैसे कार्य किए गए हैं. पार्टी के अनुसार, कुल मिलाकर 3,700 से अधिक विकास योजनाओं पर काम किया गया.
* 900 करोड़ की जिला वार्षिक योजना पर जोर
इस घोषणापत्र में अमरावती की बढ़ती जनसंख्या और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए जिला वार्षिक योजना के अंतर्गत 900 करोड़ रुपये की निधि मंजूर कराने को प्राथमिकता देने का वादा किया गया है. साथ ही, नागरिकों पर बढ़ते कर बोझ को कम करने और सुविधाओं को अधिक सुलभ बनाने की बात भी कही गई है.
* हर प्रभाग पर फोकस
राकांपा ने सभी 32 प्रभागों के लिए अलग-अलग विकास योजनाओं का उल्लेख किया है. इनमें सड़कें, जलापूर्ति, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, उद्यान, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान और ई-बस सेवा जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके साथ ही पार्टी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अमरावती के स्वच्छ, सुंदर, हरित और नियोजित विकास के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ‘घडी’ चुनाव चिह्न के सामने मतदान करें.
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, यह जाहिरनामा राकांपा की ओर से यह संदेश देने की कोशिश है कि पार्टी न सिर्फ सत्ता में रहते हुए विकास कार्यों का दावा कर रही है, बल्कि आगामी मनपा चुनावों में भी विकास की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है.





