अमरावती मनपा चुनाव- 2026

‘ईवीएम’ सील करने का काम जारी

* सातों जोन में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ कार्य
* रात 9 बजे तक 10 राउंड में चलेगा काम
* 14 जनवरी तक जोन निहाय स्ट्राँग रूम में रहेगी पेटियां
अमरावती/दि.8- 15 जनवरी को होनेवाले अमरावती मनपा के 22 प्रभागों की 87 सीटों के चुनाव के लिए आज गुरूवार 8 जनवरी को सातों जोन निहाय ‘ईवीएम सिलींग’ का काम सुबह 8 बजे से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष शुरू हुआ. यह कार्य रात 9 बजे तक 9 से 10 राउंड में पूरा होने के बाद जोन निहाय स्ट्राँग रूम में 14 जनवरी तक मतपेटियों को सील रखा जानेवाला हैं.
अमरावती मनपा चुनाव विभाग द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक नगर पालिका चुनाव के अब तक 1200 कंट्रोल युनिट और 2400 बैलेट युनिट प्राप्त हुए है. यह ईवीएम मशीन मध्यप्रदेश से प्राप्त होने के बाद सांस्कृतिक भवन से सातों चुनाव जोन कार्यालय में दी गई हैं. गुरूवार 8 जनवरी को जोन निहाय इन ईवीएम मशीन का सिलींग कार्य शुरू हुआ. मनपा चुनाव के लिए अपना भाग्य आजमानेवाले उम्मीदवारों के नाम इस ईवीएम मशीन में दर्ज (अपलोड) करने का काम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. प्रत्येक चुनाव जोन कार्यालय में चुनाव अधिकारी की देखरेख में यह कार्य शुरू हुआ है जो रात 9 बजे तक चलने की संभावना जताई गई हैं. प्रत्येक चुनावी जोन कार्यालय में 12 से 16 टेबलों पर प्रत्येकि चार कर्मचारियों द्बारा ईवीएम सिलींग का कार्य चल रहा हैं. प्रत्येक चुनावी जोन कार्यालय निहाय मतदान केंद्रों के लिए बैलेट युनिट और कंट्रोल युनिट को जांच के बाद जोन कार्यालय के स्ट्राँग रूम में 14 जनवरी तक इस इवीएम मशीन को सील कर रखा जानेवाला हैं. 14 जनवरी को इसका प्रभाग निहाय मतदान केंद्रों के लिए वितरण होगा.
* इस तरह रहेंगे जोन निहाय मतदान केंद्र
अमरावती मनपा के 22 प्रभागों के 87 सीटों के लिए 15 जनवरी को होनेवाले चुनाव के लिए कुल 805 मतदान केंद्र है. इनमें जोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प के प्रभाग क्रमांक 1, 2 और 5 के लिए 99 मतदान केेंद्र, जोन नंबर 2 नया तहसील कार्यालय के प्रभाग क्रमांक 3, 4 और 7 के लिए 116 मतदान केेंद्र, जोन नंबर 3 राजापेठ के प्रभाग क्रमांक 11, 12 और 18 के लिए 109 मतदान केंद्र, जोन क्रमांक 4 दस्तुर नगर के प्रभाग क्रमांक 8, 9 और 10 के लिए 98 मतदान केंद्र, जोन क्रमांक 5 अंबापेठ के प्रभाग क्रमांक 6, 13 और 17 के लिए 109 मतदान केंद्र, जोन क्रमांक 6 पुराना तहसील कार्यालय के प्रभाग क्रमांक 14, 15 और 16 के लिए 121 मतदान केंद्र और जोन क्रमांक 7 बडनेरा के प्रभाग क्रमांक 19, 20 और 21 के लिए 153 मतदान केंद्र रहनेवाले हैं.
* जोन निहाय बैलेट युनिट और कंट्रोल युनिट
जोन बैलेट युनिट कंट्रोल युनिट
जोन नंबर 1 रामपुरी कैम्प 334 99
जोन नंबर 2 नया तहसील कार्यालय 389 116
जोन नंबर 3 राजापेठ मनपा कार्यालय 401 109
जोन नंबर 4 दस्तुर नगर मनपा कार्यालय 336 98
जोन नंबर 5 अंबापेठ मनपा शाला 441 109
जोन नंबर 6 पुराना तहसील कार्यालय 242 121
जोन 7 बडनेरा मनपा कार्यालय 153
कुल 805
* चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल नहीं होगा
15 जनवरी को होनेवाले मनपा चुनाव के लिए लोकसभा और विधानसभा के मुताबिक वीवीपैट नहीं रहेगा. इस कारण बैलेट युनिट (मतपत्रिका) पर बटन दबाने पर अपना वोट किसे गया इस बाबत की जांच मतदाताओं को करते नहीं आएगी. बैलेट पेपर के चार प्रवर्ग के चार बटन दबाए बगैर मतदान पूर्ण नहीं होगा, ऐसी जानकारी मनपा प्रशासन की तरफ से दी गई है.

Back to top button