तेज़ रफ्तार निजी बस ने 8 वर्षीय मासूम को कुचला

मां की आंखों के सामने बच्चे ने तोड़ा दम

रायगढ़/दि.8 – रायगढ़ जिले के माणगांव शहर में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में आठ वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. तेज़ रफ्तार निजी ट्रैवलर बस की टक्कर से यह हादसा हुआ, जिसमें बच्चे ने अपनी मां के सामने ही दम तोड़ दिया. इस घटना से पूरे शहर में शोक और आक्रोश का माहौल है. यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे माणगांव शहर के मोरबा रोड पर हुआ. मृतक की पहचान आरुष समीर गुगले (उम्र 8 वर्ष) के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरुष अपनी मां साची गुगले (36 वर्ष) और दादा शांताराम गुगले के साथ स्कूटी क्रमांक एमएच-06/सीजे-2063 से साइकिल का टायर ठीक कराने साईं साइकिल मार्ट आया था. टायर लेकर लौटते समय वे सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान माणगांव की ओर से मोरबा की तरफ अत्यधिक गति से आ रही निजी ट्रैवलर बस क्रमांक एमएच-12/वायबी-7148 ने खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि आरुष सड़क पर जा गिरा और उसे गंभीर चोटें आईं. स्थानीय नागरिकों ने तुरंत मदद करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे में आरुष की मां भी घायल हुई हैं. दुर्घटना में स्कूटी और बस दोनों को नुकसान पहुंचा है. मासूम बेटे की मौत से गुगले परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना को लेकर माणगांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 106(1), 125(अ), 125(ब), 281 तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. हालांकि, आरोपी बस चालक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
* लगातार हादसों से नागरिकों में आक्रोश
मोरबा रोड क्षेत्र में बार-बार हो रहे सड़क हादसों से स्थानीय नागरिकों में भारी नाराजगी है. लोगों ने वाहनों की रफ्तार सीमा तय करने, स्पीड ब्रेकर व सीसीटीवी कैमरे लगाने और यातायात पुलिस की तैनाती करने की मांग की है. नागरिकों का कहना है कि आरुष जैसा मासूम दोबारा सड़क हादसे का शिकार न हो, इसके लिए प्रशासन को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए.

Back to top button