अपर वर्धा बांध का करोडों रुपये का बकाया

15 जनवरी से मोर्शी शहर में जलापूर्ति होंगी बंद?

मोर्शी/दि.8-नलदमयंती सरोवर के किनारे बसे मोर्शी शहर, जो पूरे अमरावती जिले की प्यास बुझाता है, में जलापूर्ति की स्थिति मोर्शी के लोगों के लिए मुश्किल बन गई है, क्योंकि नगर पालिका के गलत नियोजन की वजह से जलापूर्ति बंद होने की स्थिति बन गई है. मोर्शी नगर पालिका के नियोजन शून्य व्यवस्थापन की वजह से मोर्शी नगर परिषद की जलापूर्ति योजना का 1,60,12200/- रुपये का भारी-भरकम बकाया है और अगर यह रकम तुरंत नहीं चुकाई गई, तो 1 जनवरी को अपर वर्धा बांध से जलापूर्ति रोकने के लिए नगर परिषद को नोटिस भेजा गया है. अपर वर्धा प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर बकाया रकम नहीं चुकाई गई, तो 15 तारीख से जलापूर्ति रोक दी जाएगी. इस बारे में अपर वर्धा प्रशासन ने इस नोटिस के जरिए चेतावनी दी है कि मोर्शी नगर परिषद ने बार-बार हिदायतों के बावजूद इसे नजरअंदाज किया है, इसलिए सख्त एक्शन लिया जाएगा. यह नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष प्रतीक्षा रवींद्र गुल्हाने के लिए एक बडी चुनौती लगती है, जिन्होंने हाल ही में 1 जनवरी को मोर्शी नगर परिषद का पदभार संभाला है.
युद्धस्तर पर करेंगे काम
पिछले चार सालों से मोर्शी नगर परिषद में नगराध्यक्ष और नगरसेवक नहीं हैं. प्रशासकीय अधिकारियों के लापरवाह कार्यप्रणाली की वजह से यह स्थिति निर्माण हुई है. हमने हाल ही में मोर्शी नगर परिषद का चार्ज संभाला है और इस पर क्या उपाय योजना की जा सकती है, इस बात को ध्यान में लेकर युद्ध स्तर पर काम करेंगे. मोर्शी की जनता को जलापूर्ति से वंचित नहीं रखेंगे.
-प्रतीक्षा रवींद्र गुल्हाने, नगराध्यक्ष
मोर्शी.

Back to top button