भाई की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका
हादसे का रूप देने की साजिश, तीन आरोपी हिरासत में

चंद्रपुर/दि.8- चंद्रपुर जिले कीबल्लारपुर तहसील अंतर्गत विसापुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. मद्यपान के बाद हुए विवाद में बड़े भाई ने लोहे की वस्तु से वार कर छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद हत्या के सबूत मिटाने के इरादे से मृतक का शव रेलवे ट्रैक पर फेंककर उसे ट्रेन हादसा दिखाने की कोशिश की गई. इस घटना में मृतक की पहचान गणेश विश्वनाथ भोयर (25), निवासी इंदिरा नगर वार्ड, विसापुर के रूप में हुई है. यह वारदात बुधवार 7 दिसंबर की रात करीब 9.45 बजे घर के भीतर घटी.
* परिवार ने मिलकर रची साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद आरोपी भाई गुरुदास भोयर (27) ने अपने माता-पिता विश्वनाथ भोयर (71) और कौशल्या भोयर (55) के साथ मिलकर सबूत मिटाने की साजिश रची. रात करीब 12 से 1 बजे के बीच गुरुदास ने मृतक के पैर में रस्सी बांधकर उसे गोंदिया-बल्लारपुर रेलवे लाइन तक घसीटते हुए ले जाकर ट्रैक पर डाल दिया.
* रेलवे कर्मचारी की सतर्कता से खुला राज
रात की गश्त पर तैनात रेलवे कर्मचारी दामाजी नरोटे ने संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी. रेलवे पुलिस ने बल्लारपुर थाना पुलिस से संपर्क किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वॉड बुलाकर जांच शुरू की. जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वहां हत्या स्थल को पूरी तरह साफ किया गया था, जिससे स्पष्ट हुआ कि सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
* पैसे के विवाद में हुई हत्या
पुलिस व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की मां कौशल्या को गोंडपिपरी स्थित पैतृक मकान की बिक्री से करीब 7 लाख रुपये मिले थे. इन पैसों से नया घर बनाने को लेकर परिवार में चर्चा चल रही थी. हालांकि, शराब की लत के कारण पैसे बर्बाद होने की आशंका को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता था. बताया जा रहा है कि यही आर्थिक विवाद हत्या की मुख्य वजह बना. फिलहाल बल्लारपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या, साक्ष्य नष्ट करने व साजिश की धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई जारी है.





