चंद्रपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

चंद्रपुर/दि.8 – शहर के महाकाली प्रभाग अंतर्गत गौतम नगर में पति द्वारा पत्नी को जिंदा जलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस घटना में गंभीर रूप से झुलसी दीक्षा शुभम भडके (27) की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में शहर पुलिस ने आरोपी पति शुभम राजू भडके (28) को गिरफ्तार कर लिया है.
शहर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमला समय्या भडके (70), निवासी गौतम नगर, चंद्रपुर ने शिकायत दर्ज कराई है. उनकी नातिन दीक्षा भडके अपनी दादी के साथ रहती थी. दीक्षा का विवाह पांच वर्ष पूर्व शुभम राजू भडके से हुआ था. बीते छह से सात महीनों से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था, जिसके चलते शुभम अपने माता-पिता के पास अलग रह रहा था. घटना 5 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे की है, जब कमला भडके अपनी बहन के घर गई थीं. रात लगभग 9 बजे जब वे वापस लौटीं तो घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला. इसी दौरान घर के भीतर से ‘मुझे बचाओ, मुझे बचाओ’ की तेज आवाजें सुनाई दीं. दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर दीक्षा गंभीर हालत में तड़पती हुई मिली. उसके कपड़े और बाल पूरी तरह जले हुए थे. कमला भडके ने तुरंत दीक्षा को शासकीय वैद्यकीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि उपचार के दौरान बुधवार, 7 जनवरी 2026 को दीक्षा की मौत हो गई.
प्रकरण में प्रारंभ में शहर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन दीक्षा की मृत्यु के बाद धारा 103 के तहत हत्या का अपराध बढ़ाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति शुभम राजू भडके को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक निशिकांत रामटेके कर रहे हैं. इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में तीव्र आक्रोश व्याप्त है.

Back to top button