सायबर पुलिस स्टेशन का जनजागृति कार्यक्रम
आम नागरिक व विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.9 – कठोरा नाका के पोदार इंटरनेशनल स्कूल की मुख्याध्यापक मनीषा संगर की उपस्थिति में शाला के शिक्षक आशीष भेटालू, संकल्प मोहोड और शिक्षिका शेलके व 100 से 150 विद्यार्थियों की साइबर जनजागृति बाबत कार्यशाला आयोजित की गई थी. इस कार्यशाला में सहायक निरीक्षक प्रियंका कोटावार व हेड कांस्टेबल निखिल माहुरे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
इस कार्यशाला में उपस्थित छात्रों को डिजिटल गिरफ्तारी, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन गेमिंग, सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग के दुष्परिणाम, ऑनलाइन लोन ऐप्स, डेटिंग ऐप्स, टास्क बेस्ड ऐप्स, रेटिंग अप, साइबर अपराधी, शोषण और सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर प्रस्तुतियां दी गईं और छात्रों और शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के प्रासंगिक उत्तर दिए गए. पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा प्रकाशित एक साइबर जागरूकता पुस्तिका भी कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को वितरित की गई. आज के तेज़ गति और तनाव भरे युग में, जहां आम जनता से लेकर पेशेवर स्तर तक हर कोई उन्नत तकनीक का उपयोग कर रहा है, तकनीक के उपयोग से परे इसके दुष्प्रभावों को अनजाने में या जान बूझकर अनदेखा किया जा रहा है, और परिणामस्वरूप, तकनीक उपयोगकर्ता साइबर अपराधों के अवांछित शिकार बन रहे हैं. स्कूली छात्रों से लेकर कॉलेज जाने वाले युवाओं, व्यापारियों, कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों, उच्च शिक्षित या कामकाजी वर्ग तक, हर किसी के पास मोबाइल फोन के रूप में आधुनिक तकनीक तक पहुंच है और इसका अत्यधिक उपयोग अनजाने में साइबर अपराधियों के निशाने पर आ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप साइबर अपराधों के पीड़ितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अमरावती शहर के पुलिस आयुक्त राकेश ओला की पहल पर और पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) रमेश धूमाल तथा सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में, अमरावती शहर के सभी नागरिकों, छात्रों और सरकारी एवं अर्ध-सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों, आवासीय परिसरों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक त्योहारों के दौरान साइबर जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंबोरे, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रियंका कोटावार और अनिकेत कासार ने किया. यदि आपको साइबर अपराध या सोशल मीडिया के माध्यम से किए गए अपराधों से संबंधित वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में कोई शिकायत है, तो आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 1045 पर या वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर दी गई सुविधा का उपयोग करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं या निकटतम पुलिस स्टेशन या अमरावती शहर के साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क करें.





