टिटंबा में भीड का पुलिस कर्मचारी पर जानलेवा हमला
23 लोगों पर मामला दर्ज, 11 आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.9 – अमरावती जिले के धारणी तहसील के टिटंबा गांव के वार्षिक मेले में बंदोबस्त के लिए तैनात एक पुलिस जवान पर नागरिकों की भीड ने लाठियों से हमला किया रहने की घटना प्रकाश में आई है. इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने 7 जनवरी की देर रात 11 मुख्य आरोपी समेत अन्य 10 से 12 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा लाना और मारपीट करने के प्रकरण में जख्मी जवान विकास वाकोडे की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
एफआईआर के मुताबिक टिटंबा गांव में 2 से 8 जनवरी की कालावधि में मेला आयोजित किया गया था. 7 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे के दौरान शंकरपट पॉईंट पर काफी भीड हो गई थी. उस समय एक युवक बेवजह हंगामा मचाता हुआ दिखाई दिया. बंदोबस्त पर तैनात पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर नाम पूछा तब उसने अपना नाम शिवा सुभाष काकडेकर बताया. पुलिस जब इस युवक को पुलिस चौकी की तरफ ले जा रही थी, तब मोती माता मंदिर गेट के पास अचानक 20 से 25 युवको के जमाव ने पुलिस को घेर लिया. हमारे आदमी को क्यों पकडा? ऐसा कहते हुए जमाव ने गालीगलौच करना शुरू कर दिया. जमाव ने पुलिस जवान विकास वाकोडे के कब्जे से उस युवक को छुडाने के लिए लाथोघूसो और लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में वाकोडे के चेहरे, सिर और पेट पर गंभीर चोटे आ गई. उसका गणवेश भी फट गया.
* पुलिस दौडी समय पर
घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार अवतारसिंग चव्हाण अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. पुलिस ने जख्मी कर्मचारी को भीड से छुडाया. उस समय भीड पुलिस चौकी के बाहर इकठ्ठा होकर नारेबाजी कर रही थी और हमे पुलिस को और मारना है, ऐसी धमकी दे रही थी.
* इन लोगों पर हुआ मामला दर्ज
पुलिस जवान पर हमला करनेवाले शिवा काकडेकर, सुनील बबन भिलावेकर, मुन्ना कच्छवार, ईश्वर बाबुलाल कासदेकर, प्रमोद नंदलाल कासदेकर व आशीष शोभाराम धांडे, रमेश सावलकर, विशाल पन्नालाल दहीकर, शंकर शातू कासदेकर, रवींद्र छगन भिलावेकर, अभिषेक राम कासदेकर आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.





