प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में बीजेपी के प्रचार बूथ का भव्य उद्घाटन
सांसद अनिल बोंडे और चुनाव प्रभारी विधायक कुटे ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

* राम दरबार की पूजा
* संजय नरवणे, कुसूम साहू, पूजा कौशिक अग्रवाल व राजेश साहू पड्डा को प्रतिसाद बढा
अमरावती /दि.9 – अमरावती महानगरपालिका चुनाव के अंतर्गत प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में भारतीय जनता पार्टी के सभी चारों प्रत्याशियों के प्रमुख प्रचार बूथ का उद्घाटन गत शाम चौधरी चौक पर होटल आदर्श के पास सांसद डॉ. अनिल बोंडे और अमरावती मनपा चुनाव प्रभारी भाजपा विधायक डॉ. संजय कुटे के हस्ते किया गया. इसके बाद राम दरबार की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ प्रचार कार्यालय उद्घाटन की विधिवत घोषणा सांसद बोंडे ने की. भाजपा की ओर से इस प्रभाग में अ-सीट पर पूर्व महापौर संजय नरवणे, ब-सीट पर पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, क-सीट पर पूजा कौशिक अग्रवाल और ड-सीट पर पूर्व पार्षद राजेश साहू पड्डा चुनाव मैदान में हैं. डॉ. बोंडे ने बीजेपी का महापालिका में बहुमत लाने का आवाहन करते हुए मोरबाग प्रभाग में चारों कमल खिलाने का आवाहन किया. उनका आवाहन उपस्थित हजारो ं की भीड ने जोरदार प्रतिसाद दिया. इस समय क्षेत्र के अनेकानेक गणमान्य मौजूद थे. बडी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही. जिससे क्षेत्र में कमल का माहौल बनता नजर आया.
उल्लेखनीय है कि मोरबाग प्रभाग बीजेपी का गढ रहा है. यहां का वोटर सीएम देवेन्द्र फडणवीस और प्रधानमंत्री से सीधे जुडा हुआ महसूस करता है. प्रचार के अब मात्र 5 दिन शेष होने से प्रत्येक बीजेपी समर्थक अपने चारो ंउम्मीदवारों अ-सीट पर पूर्व महापौर संजय नरवणे, ब-सीट पर पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, क-सीट पर पूजा कौशिक अग्रवाल और ड-सीट पर पूर्व पार्षद राजेश साहू पड्डा को विजयी बनाने संकल्पित दिख रहे हैं.
चारों प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं से सीधे संवाद कर रहे हैं, जिसका उन्हें सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है.
प्रभाग में भाजपा का संगठनात्मक ढांचा मजबूत नजर आ रहा है. स्थानीय राजनीतिक जानकारों के अनुसार, प्रभाग क्र. 6 में जिस तरह से नागरिकों की भागीदारी बढ़ रही है. उसे लगता है कि आनेवाले दिनों में बीजेपी की प्रचार पदयात्राएं की संख्या और उपस्थिति काफी बढेगी.् यहां का चुनाव प्रतिष्ठापूर्ण हो गया है. बुधवार को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. गुरूवार शाम को डॉ. अनिल बोंडे और चुनाव प्रभारी डॉ. संजय कुटे के प्रचार कार्यालय उदघाटन में पहुंचने से बीजेपी का उत्साह बढ गया है. जिसका प्रभाग के चुनावी समीकरण प्रभावित होने का पुरजोर दावा किया जा रहा है.





