हफीज खान को नागरिकों का मिल रहा समर्थन

प्रभाग 6 में आगे बढो का नारा बुलंद

अमरावती/दि.9-प्रभाग-6 विलास नगर-मोरबाग-गवलीपुरा से कांग्रेस चुनाव लड रहे हफीज खान ने प्रचार में बढत बना ली है. प्रचार पदयात्रा दौरान उन्हें नागरिकों का समर्थन मिल रहा है. हफीज खान युसूफ खान जब मतदाताओं से संपर्क करते हैं तो हफीज खान तुम आगे बढो… का नारा बुलंद किया जा रहा है. जगह-जगह उनका स्वागत व हौसला बढाया जा रहा है. हफीज खान को आशीर्वाद देकर मतदाता चुनाव के लिए शुुभकामनाएं भी दे रहे है. इस चुनाव में कांग्रेस के तीन प्रत्याशी और शिवसेना उबाठा से रेखा पंजाबराव तायवाडे भी मैदान में हैं. कांग्रेस व शिवसेना उबाठा गठबंधन से एक मजबूत पैनल मतदाताओं के समक्ष विकल्प के रूप में उपलब्ध हुआ है. प्रचार के शोर में हफीज खान के पंजा का सुरीला सुर चारों ओर सुनाई दे रहा है. उनके विकास के विजन को मतदाता सराह रहे है.

Back to top button