भीषण सडक हादसे में नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य की दर्दनाक मृत्यु

दर्यापुर- अकोट रोड पर आज सुबह की घटना

* डॉ. बाला सुब्रमणी नचिमुथू के निधन से शोक
दर्यापुर/ दि. 9 – दर्यापुर- अकोट रोड पर खरीदी विक्री संघ के कार्यालय के सामने आज पूर्वान्ह 11.30 बजे के दौरान भीषण सडक दुर्घटना में गुरूकुल नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य की दर्दनाक मृत्यु हो गई. जिससे क्षेत्र में शोक और क्षोभ व्यक्त किया जा रहा है. मृत प्राचार्य का नाम डॉ. बाला सुब्रमणी नचिमुथू है. वे तमिलानाडू के मूल निवासी थे.
जानकारी के अनुसार प्रा. डॉ. नचिमुथू अपनी बुलेट बाइक टीएन-38 /सीपी- 5316 से कार्यवश अकोट मार्ग से जा रहे थे. उपरोक्त घटनास्थल पर ट्रक एमएच -49/ बीजेड- 1225 ने पीछे से उनकी बुलेट को टक्कर मार दी. यह टक्कर घातक रही और डॉ. नचिमुथू की ऑन स्पॉट जान चली गई. घटना की खबर लगते ही मौके पर काफी भीड हो गई थी.
उपरोक्त घटनास्थल पर पहले भी कई हादसे हुए हैं. वहां प्रशासन द्बारा बेतरतीब यातायात पर तुरंत ध्यान देने की मांग दर्यापुर वासियों ने की है. इस बीच गुरूकुल नर्सिंग कॉलेज के अध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थी और शिक्षा क्षेत्र में प्राचार्य डॉ. नचिमुथू की मृत्यु पर शोक व्याप्त हो गया है. उन्हे ंसभी स्तरों से श्रध्दांजलि अर्पित की जा रही है.

Back to top button