दोपहर में बडनेरा, रात को अमरावती

कल सांसद ओवैसी की दो सभाएं

* एमआईएम को इस बार अमरावती से काफी उम्मीदे
* पहली मर्तबा मनपा चुनाव के लिए दूसरी बार आ रहे ‘बडे ओवैसी’
* एक ही सप्ताह के भीतर दूसरा दौरा और तीन जनसभाएं
अमरावती /दि.9- अमरावती महानगर पालिका के चुनाव को इस बार सांसद असदउद्दीन ओवैसी के नेतृत्ववाली ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमिन यानि एआईएमआईएम ने काफी गंभीरता से ले लिया है और पार्टी को इस बार अमरावती से काफी उम्मीदे है, ऐसा स्पष्ट प्रतित हो रहा है. क्योंकि विगत रविवार को ही अमरावती का दौरा करते हुए एकेडेमिक ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित कर चुके पार्टी प्रमुख सांसद असदउद्दीन ओवैसी एक सप्ताह के भीतर कल शनिवार 10 जनवरी को एक बार फिर अमरावती के दौरे पर आ रहे है और सांसद ओवैसी की कल दोपहर में 1.30 बजे जुनी बस्ती बडनेरा में अलमास नगर ग्राउंड पर तथा शाम 7 बजे अमरावती के एकेडेमिक ग्राउंड पर जनसभाएं आयोजित होने जा रही है.
बता दें कि, विगत रविवार 4 जनवरी को ही सांसद असदउद्दीन ओवैसी अमरावती मनपा के चुनाव में एमआईएम पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने हेतु अमरावती पहुंचे थे और उन्होंने एकेडेमिक ग्राउंड पर भव्य जनसभा को संबोधित किया था. साथ ही उस समय सांसद ओवैसी ने जल्द ही एक बार फिर अमरावती आने की घोषणा की थी. जिसके चलते एक सप्ताह के भीतर सांसद ओवैसी लगातार दूसरी बार अमरावती के दौरे पर आ रहे है और इस बार उनकी एक ही दिन के दौरान दो जनसभाएं आयोजित होने जा रही है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, इस बार सांसद असदउद्दीन ओवैसी सहित उनकी एमआईएम पार्टी को मनपा चुनाव में अमरावती से काफी उम्मीदे है. जिसके चलते पार्टी द्वारा अमरावती में अपनी पूरी ताकत झोंकी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती मनपा के पिछले चुनाव में सांसद ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने पहली ही बार हिस्सा लेते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और रिकॉर्ड 10 सीटे जीती थी. जिसमें से 7 सीटें अमरावती व 3 सीटे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल रहनेवाले प्रभागों से जीती गई थी. ऐसे में अपनी पिछली सफलता को दोहराने के साथ-साथ पिछली बार से अधिक सीटें जीतने के लिए सांसद असदउद्दीन ओवैसी और उनकी एमआईएम पार्टी द्वारा अमरावती मनपा के चुनाव को लेकर इस बार जबरदस्त गंभीरता दिखाई जा रही है.

* 12 को ‘छोटे ओवैसी’ भी अमरावती में, एकेडेमिक पर होगी सभा
इसके साथ ही एमआईएम प्रमुख सांसद असदउद्दीन ओवैसी के छोटे भाई व विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी भी आगामी 12 जनवरी को अमरावती के दौरे पर आ रहे है. जिनकी एकेडेमिक ग्राउंड पर ही भव्य जनसभा आयोजित होने जा रही है, यानि ओवैसी बंधुओं का ‘बैक टू बैक’ अमरावती दौरा होने जा रहा है, जिसके तहत जहां ‘सिनियर ओवैसी’ की एक ही दिन के दौरान दो सभाएं होंगी. वहीं इसके दो दिन बाद अमरावती पहुंच रहे ‘छोटे ओवैसी’ की भी अमरावती में सभा आयोजित हो रही है. इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ओवैसी बंधुओं द्वारा अमरावती मनपा के चुनाव को कितनी अहमियत दी जा रही है.

* इस बार भाजपा सांसद डॉ. बोंडे रह सकते हैं ओवैसी बंधुओं के निशाने पर
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, ओवैसी बंधुओं के साथ अमरावती जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा की हमेशा ही जमकर जुबानी जंग चलती रहती है और दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर पलटवार करने का एक भी मौका नहीं छोडा जाता. परंतु विगत रविवार को जब सांसद असदउद्दीन ओवैसी का अमरावती दौरा हुआ, तो उसके बाद भाजपा नेता व पूर्व सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने ‘मुस्लिम महापौर’ वाले बयान को लेकर सांसद ओवैसी के खिलाफ अचानक ही मोर्चा खोल दिया. ऐसे में अब इस बात की पूरी संभावना है कि, ओवैसी बंधुओं द्वारा अपने अमरावती दौरे के तहत इस बार पूर्व सांसद नवनीत राणा के अलावा भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को भी अपने निशाने पर लिया जाए. जिसके बाद इस जुबानी जंग के बहुकोणीय हो जाने के भी आसार है.

Back to top button