पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या
गडचिरोली जिले के धानोरा तहसील की घटना

गडचिरोली / दि. 10 – गडचिरोली जिले के धानोरा तहसील में आनेवाले रूपीन गट्टा गांव में पारिवारिक कारणेां से त्रस्त पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. पश्चात खुद ने भी जहर गटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक दंपत्ति के नाम राकेश सुकना कुजुर (37) और कलिष्ठा राकेश कुजुर (32) हैं.
गडचिरोली जिले के छत्तीसगढ की सीमा पर बसे रूपीनगट्टा ग्राम में यह घटना घटी. कलिष्ठा और राकेश दोनों मंगलवार 6 जनवरी को खेत में गये. लेकिन घर वापस नहीं लौटे. ग्रामवासियों ने दूसरे दिन परिसर में उनकी खोज की तब गागीरमेटा पहाडी परिसर में कलिष्ठा का शव मिला. पत्थर पर सिर पटककर उसकी हत्या किए जाने की बात ध्यान में आयी. कलिष्ठा की हत्या कर राकेश फरार हुआ होगा, ऐसा ग्रामवासियों को लगा. लेकिन गुरूवार 8 जनवरी को फिर से तलाश करने पर राकेश का शव उसके खेत में बरामद हुआ. जहर गटककर उसने आत्महत्या कर ली थी. घटना की जानकारी सरपंच खंडेराम उसेंडी ने पेंढरी पुलिस सहायता केन्द्र में दी. राकेश के तीन बेटे और एक बेटी है.





