वाशिम रेलवे स्टेशन के पास निराधार महिला की अत्याचार कर हत्या

भिक्षा मांगकर पेट भरती थी मृतक महिला

वाशिम / दि. 10 – जिस शहर को संत और संस्कार की भूमि कहा जाता है. उसी वाशिम शहर में कालिख पोतनेवाली घटना घटी थी. वाशिम रेलवे स्टेशन परिसर में एक 60 वर्षीय निराधार वृध्द महिला पर अज्ञात नराधम ने लैगिंक अत्याचार कर उसकी हत्या कर दी. मानवता के लिए लज्जास्पद रहनेवाली यह घटना शुक्रवार 9 जनवरी को सुबह 10 बजे उजागर हुई.
भिक्षा मांगकर अपना पेट भरनेवाली मृतक वृध्द महिला को क्या पता था कि गुरूवार की रात उसके जीवन की अंतिम रात रहेगी. घटनास्थल का दृश्य काफी भीषण था. वहां पडी शराब की खाली बोतल और नशा करने के लिए इस्तेमाल मादक पदार्थ बता रहे थे कि नशे में धुत कुछ शेतानों ने वृध्द महिला को पहले नोचा और पश्चात सबूत नष्ट करने के लिए उसकी हत्या कर दी. वाशिम रेलवे परिसर अब आम यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है. यह गांजा और शराब पीने वाले अपराधियों के गिरोह का अड्डा बन गया है. यह इस घटना से फिर से एक बार सिध्द हुआ है. रात के अंधेरे में यह नशेडी नरभक्षक बनकर निराधार लोगों को निशाना बनाते हैं. यह देखकर नागरिकों में दहशत का वातावरण है. एक निराधार वृध्द महिला को सुरक्षा न दे पाने वाला प्रशासन अब इन नशेडियों का बंदोबस्त करेगा क्या ? ऐसा संतप्त सवाल पूछा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही वाशिम पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची. खून से लथपथ पडे वृध्द महिला का शव देखकर हर किसी का दिल दहल गया था. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Back to top button