नायलॉन मांजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई

अमरावती /दि.10 – नायलॉन मांजा खरीदी-बिक्री को लेकर ग्रामीण पुलिस द्वारा कार्रवाई की मुहिम शुरु की गई है. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी नायलॉन मांजा की बिक्री, भंडारण या उपयोग नहीं हो, इसलिए सभी अधिकारियों को कडे आदेश दिए है. जिसे लेकर गुरुवार 8 जनवरी को दो जगह पर नायलॉन मांजा संदर्भ में कार्रवाई करते हुए संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गुरुवार 8 जनवरी की शाम को लोणी थाना क्षेत्र में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मनोहर गोविंदराव ढेंबरे (लोणी) को नायलॉन मांजा का उपयोग कर पतंग उडाते हुए रंगे हाथों पकडा गया. आरोपी को यह जानकारी होते हुए भी कि, उसका कृत्य नागरिकों को गंभीर चोट या मृत्यु का कारण बन सकता है, उसने नायलॉन मांजा का उपयोग किया. इस गंभीर अपराध के तहत पुलिस स्टेशन लोणी में भारतीय न्या संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. इसी प्रकार गुरुवार 8 जनवरी को अपराध शाखा की टीम गश्त के दौरान पुलिस स्टेशन वरुड क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर बंगला चौक स्थित शेख कदीर शेख बशीर की दुकान पर छापा मारा गया. तलाशी के दौरान प्रतिबंधित नायलॉन, सिंथेटिक मांजा के 51 रील बरामद हुए है, जो कि, बिक्री हेतु लाए गए थे. आरोपी के खिलाफ वरुड थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. कठोर कानूनी कार्रवाई से बचने हेतु नागरिकों से अपील की जाती है कि, वे स्वयं तथा अपने बच्चों को भी नायलॉन मांजा का उपयोग न करने के लिए समझाएं.