पुरानी अमरावती को गत वैभव प्रदान करना पहली प्राथमिकता

प्रभाग क्र. 14 बुधवारा-जवाहर गेट की शिवसेना प्रत्याशी कोमल बद्रे का कथन

अमरावती /दि.10 – स्थानीय प्रभाग क्र. 14 बुधवारा-जवाहर गेट की क-सीट से मनपा चुनाव हेतु शिवसेना (शिंदे) की प्रत्याशी रहनेवाली कोमल संतोष बद्रे ने परकोट के भीतर बसी पुरानी अमरावती को गत वैभव प्रदान करने की प्राथमिकता तय की है. अपनी दावेदारी को लेकर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना की प्रत्याशी कोमल संतोष बद्रे ने बताया कि, उनकी दावेदारी को प्रभाग क्र. 14 के मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है. जिसे देखते हुए इस बार उनकी जीत पूरी तरह से तय है. साथ ही कोमल बद्रे ने पार्षद पद का चुनाव जीतने के बाद अपने प्रभाग में किए जानेवाले कामों की भी दैनिक ‘अमरावती मंडल’ को विस्तार के साथ जानकारी दी.
दैनिक ‘अमरावती मंडल’ को दिए गए विशेष साक्षात्कार में कोमल बद्रे ने बताया कि, पुराना शहर के तौर पर पहचान रखनेवाले उनके प्रभाग में शहर का सबसे पुराना भाजीबाजार है. जहां पर सब्जी विक्रेताओं को खुले आसमान के नीचे बैठकर साग-सब्जियां बेचनी पडती है. ऐसे में वे सबसे पहले उस भाजीबाजार में डोम का निर्माण करवाएंगी, ताकि सब्जी विक्रेताओं को अलग-अलग मौसमों की मार से बचाया जा सके. इसके अलावा वे कई-कई वर्षों के अंतराल पर होनेवाले परकोट का सौंदर्यीकरण प्रति वर्ष करवाएंगी, ताकि इस प्रभाग सहित अमरावती शहर की सुंदरता बनी रहे.
खुद को विगत 8-10 वर्षों से सामाजिक कामों में सक्रिय बताते हुए कोमल बद्रे ने कहा कि, उन्होंने अपने पति व शिंदे गुट वाली शिवसेना के जिला प्रमुख संतोष बद्रे के साथ मिलकर कोविड संक्रमण काल में जरुरतमंदों की हरसंभव सहायता की. साथ ही वे अपने प्रभाग सहित पूरे शहर में नियमित रुप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करवाती है. इसके अलावा गोकुल अष्टमी जैसे धार्मिक पर्व पर खिलाडी वृत्ति को प्रोत्साहन देने हेतु दहीहांडी जैसे आयोजन भी करवाए जाते है और उन्होंने महिला सक्षमीकरण को बढावा देने हेतु महिला दिवस पर शिवाई महिला पुरस्कार की परंपरा भी शुरु की है.
प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा में पुराने प्रतिनिधियों द्वारा कोई भी ढंग का काम नहीं कराए जाने की बात कहते हुए शिवसेना (शिंदे) की प्रत्याशी कोमल बद्रे ने कहा कि, यदि इस क्षेत्र की जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनती है, तो वे सर्वप्रथम अपने प्रभाग में नियमित जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराते हुए ड्रैनेज सिस्टीम को चुस्त-दुरुस्त करवाएंगी. साथ ही प्रभाग की सभी मनपा शालाओं का डिजिटलाइजेशन करवाते हुए मनपा शालाओं के शैक्षणिक स्तर को सुधारने का काम करेंगी. इसके अलावा महिलाओं को रोजगार सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने हेतु विशेष उपक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ मोबाइल से जुडे रहनेवाले बच्चों को मैदानी खेलों के साथ जोडने के लिए क्रीडांगणों का विकास किया जाएगा.

Back to top button