प्रभाग 17 गडगडेश्वर में मशाल और इंजिन का जोर

मनोहर माहुरकर, मयुरा ढोके, सुषमा काकडे, सचिन बावनेर को बढता प्रतिसाद

* शिवसेना उबाठा और मनसे की युति का प्रचार में अव्वल स्थान
अमरावती/ दि. 10 – महापालिका चुनाव की मतदान की बेला करीब आते ही अब उम्मीदवारों के प्रचार दौरे सघन हो गये हैं. इसी कडी में महापालिका प्रभाग 17 गडगडेश्वर- रविनगर में शिवसेना उबाठा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना युति के चारों उम्मीदवारों को क्षेत्रवासी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. शिवसेना उबाठा ने मनोहर माहुरकर, मयुरा ढोके (विखे पाटिल) और सुषमा काकडे को मैदान में उतारा है. वहीं मनसे का इंजिन लेकर सचिन बावनेर मैदान में है. बावनेर हाल के कुछ वर्षो में इस प्रभाग में काफी एक्टीव हुए हैं. उन्होंने कई जन समस्याआेंं को मुखर कर उनके हल का प्रयत्न किया है.
युति का दावा है कि उसके चारों उम्मीदवार घरों के हैं. उसी प्रकार सामान्य लोगों से चारों प्रत्याशियों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रचार रैली पद यात्रा और कॉर्नर मीटिंग में वोटर्स बडी संख्या में सहभागी हो रहे हैं, अन्य दलों की तुलना में शिवसेना उबाठा- मनसे युति ने परंपरागत प्रचार से हटकर नियोजनबध्द, मुद्देसुद और लोकाभिमुख प्रचार अपनाया है. उसका भी सामान्य लोगाेंं पर प्रभाव पडता दिख रहा है. मशाल और इंजन इन चुनाव निशानियों की चर्चा हो रही है.
विकास और समस्याओं के निराकरण का एजेंडा
शिवसेना उबाठा ने मनोहर माहुरकर, मयुरा ढोके (विखे पाटिल) और सुषमा काकडे और मनसे के सचिन बावनेर ने प्रभाग के सर्वांगीण विकास, स्थानीय समस्याओं के निराकरण, जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, सडके आदि मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया है. नागरिक भी इन्ही बातों को देखकर उम्मीदवारों को रिस्पॉन्स दे रहे हैं. अनुभव संपन्न और प्रभाग की समस्याओं की जानकारी वाले पैनल के रूप में इस पैनल की पहचान बनने का दावा किया जा रहा है.

Back to top button