अंजनगांव में प्रतिबंधित मांजा किया गया बरामद

आरोपी गिरफ्तार, 13 हजार रुपए का माल जब्त

अंजनगांव सुर्जी/दि.10  – अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत थानेदार सूरज बोंडे के नेतृत्ववाले दल ने इस्लाम नगर में अब्दुल मजीद मो. शरीफ के घर और दुकान पर छापा मारकर 13 हजार रुपए मूल्य की 68 नायलॉन मांजा की रिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक नायलॉन मांजा के कारण नागरीक, पक्षी और प्राणियों को गंभीर चोटे आ रही है. साथ ही अनेक दुर्घटनाएं भी हो रही है. इस कारण महाराष्ट्र शासन ने इस पर कडी पाबंदी लगाई है. फिर भी अनेक लोग चोरीछिपे नायलॉन मांजा की बिक्री कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. अंजनगांव के थानेदार सूरज बोंडे ने इस्लाम नगर में अब्दुल मजीद के यहां छापा मारकर 68 रिल नायलॉन मांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button