पंचशील नगर, लुंबिनी नगर, वडरपुरा में पंजे का बोलबाला
प्रभाग 10 बेनोडा, भीमटेकडी, दस्तूर नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश

* नीलिमा भास्कर रामटेके, सुवर्णा मिलिंद मानकर, रोशन उत्तम पीठेकर और श्रीधर अशोक देशमुख
* प्रचार पदयात्राओं को जोरदार रिस्पॉन्स
अमरावती/ दि. 10 – महापालिका के बेनोडा भीमटेकडी- दस्तूर नगर प्रभाग 10 में कांग्रेस उम्मीदवार नीलिमा भास्कर रामटेके, सुवर्णा मिलिंद मानकर, रोशन उत्तम पीठेकर और श्रीधर अशेाक देशमुख के प्रचार से पंचशील नगर, लुंबिनी नगर, वडरपुरा, संजय गांधी नगर नं. 2, उत्तम नगर, कुंभारवाडा क्षेत्रवासी प्रभावित होने और संपूर्ण एरिया में पंजे काा बोलबाला होेने का दावा किया जा रहा है. शनिवार सबेरे उपरोक्त भागों का चारों उम्मीदवारों ने सघन दौरा किया. क्षेत्रवासियों ने अच्छा प्रतिसाद दिया. बल्कि वे भी उम्मीदवारों के साथ पंजे का प्रचार करने निकल पडे.
प्रचार पदयात्रा में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहभागी होकर क्षेत्र में पंजे का माहौल बनाने की कोशिश की है. प्रचार बूथ उदघाटन अवसर पर यशोमती ठाकुर द्बारा दिए गये वक्तव्य से कांग्रेस समर्थकों में जोश आ गया है. वे दुगने जोश से जुट गये हैं. चारों उम्मीदवारों ने दत्त कॉलोनी, पोस्टमैन कॉलोनी, जेवड नगर, मेघदूत कॉलोनी, मालू लेआउट, श्री कॉलोनी, देवी वनश्री कॉलोनी में पदयात्रा निकाली तो जनता उम्मीदवारों के साथ हो गई. वाह रे पंजा आया पंजा के नारे से परिसर गूंज उठा था. अब वोटिंग का समय नजदीक आने से उम्मीदवारोें ने प्रचार का समय बढा दिया है. एक भी अवसर उम्मीदवार प्रचार का नहीं जाने दे रहे.
पदयात्रा में नीलिमा भुयार, प्रणाली उगले, जयश्री मानकर, प्रतिभा पिलावन, यशोदा साठे, मेघा घोडेस्वार, सुवर्णा म्हस्के, पल्लवी सोनार, प्रगति घोडेस्वार, स्नेहल राठोड, प्रीति भुयार, कांचन गजबे, दिपाली चौधरी, घोटकर काकू, भील ताई, आरती स्थूल, आदि अनेक सहित सैकडों युवा कार्यकर्ताओं का समावेश रहा. युवा गले में पंजे का दुपट्टा डालकर जोरदार प्रचार में जुटे हैं.





