डॉ. आयुष और डॉ. साक्षी हेडा के
महिला स्वास्थ्य केन्द्र एलारा का कल लोकार्पण

अमरावती/ दि. 10-शहर के प्रसिध्द हेडा परिवार के युवा चिकित्सक दंपत्ति डॉ. आयुष और डॉ. साक्षी हेडा के महिला स्वास्थ्य केन्द्र एलारा का उद्घाटन कल रविवार 11 जनवरी को सुबह 11 बजे काजी कंपाउंड, बस स्टैंड रोड पर होने जा रहा है. दोनों ही चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र के निष्णांत डॉक्टर्स हैं. डॉ. आयुष हेडा को गायनोकॉलॉजी में नंबर वन चिकित्सक का मान मिलाा है. उसी प्रकार वे स्त्री रोग और कर्क रोग संबंधी विदर्भ के सबसे युवा चिकित्सक घोषित किए गये हैं. ऐसे ही डॉ. साक्षी हेडा यूरोगायनेकलॉजी विशेषज्ञ मानी जाती है.
एलारा महिला स्वास्थ्य केन्द्र में स्त्री रोग, प्रसूति शास्त्र, इन्फटलिटी, ग्यानोकॉलॉजी कर्क रोग, इन्वेसीव सर्जरी की सुविधा आधुनिक मेडिकल मशनरी और एक्स स्तर के विशेषज्ञों द्बारा उपलब्ध है. हेडा परिवार ने सभी निमंत्रितों स अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध किया है. पहले से ही परिवार को डॉ. महेश हेडा, डॉ. प्रतिभा हेडा, लातूर में डॉ. खुशबू हेडा, नागपुर में डॉ. प्रियल हेडा सेवारत है.





