घाट लाडकी की महिला कथित लवजिहाद का शिकार
बडे शख्स के दबाव के कारण पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई

* सांसद अनिल बोेंडे की उपस्थिति में मीडिया को सुनाई आप बीती
अमरावती/ दि. 10-घाट लाडकी की परित्यक्त महिला कथित लवजिहाद का शिकार होने का आरोप राज्य सभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में किया. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला को आरोपी मोहम्मद मुजम्मिल और उसके बेटे तथा पत्नी इस कदर प्रताडित कर रहे हैं कि दो बच्चियों की मां इस पीडिता का जीवन नर्क समान बन गया है. सांसद महोदय ने आरोप लगाया कि पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. वे अब महिला को महिला व बाल कल्याण विभाग के माध्यम से पुनर्वास और रोजगार के लिए निर्देश देंगे. उसी प्रकार आरोपियों पर एक्शन लेने की भी उनकी मांग पुलिस से है.
अपने राजापेठ स्थित घर पर आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद बोंडे ने पीडिता को मीडिया के सम्मुख प्रस्तुत किया. महिला ने अपनी आप बीती बताई. जिसके अनुसार उसका 2014 में विवाह हुआ था. उसे दो बेटियां हैं. पति से अनबन के कारण वह मां के यहां रहने आ गई. मजदूरी करने लगी. उसकी मां जिस व्यक्ति के साथ मजदूरी के लिए जाती थी उससे पीडिता की पहचान हुई. यह बात 2019 की है. पीडिता ने बताया कि आरोपी ने उसे विवाह करने का प्रलोभन देकर फंसाया. शारीरिक संबंध बनाए.् फिर उसे प्रताडित करने लगा. इस बीच पीडिता की मां चल बसी. तब पीडिता को आरोपी मोहम्मद मुजम्मिल और उसकी पत्नी तथा बेटा भी प्रताडित करने लगा.
महिला के थाने में जाने पर वहां मौजूद शेषराव कोसरे नामक पुलिस वाले ने शिकायत लिखने की बजाय पीडिता को भगा दिया. पीडिता ने मीडिया को बताया कि किसी बडे ओहदेदार व्यक्ति के दबाव में पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने भी आज मीडिया के सामने एसपी को निर्देश दिए कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कार्रवाई की जाए. इस बीच महिला ने गत 5-6 वर्षो से शुरू प्रताडना की आप बीती बताई. यह भी कहा गया कि महिला को धर्मातरण के लिए भी दबाव डाला गया. सांसद बोंडे ने इसे लवजिहाद का वाकया बताते हुए तत्काल कडे एक्शन की मांग की है.





