कार से टकराई बाइक, युवक- युवती जख्मी

रिंग रोड पर राजपूत ढाबा के पास हादसा

* रफ्तार का कहर
अमरावती/ दि. 10- वलगांव रोड के रिंग रोड पर राजपूत ढाबा के पास आज दोपहर 3 बजे दौरान तेज रफ्तार बाइक के सामने से आती कार से भिड जाने से हुई दुर्घटना में एक युवक और युवती बुरी तरह जख्मी हो जाने का समाचार है. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. गाडगेनगर थाने के पीएसआय चोपडे मौके पर पहुंचे और पंचनामा तथा जांच शुरू की र्है.
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमएच 27/डी-210 वलगांव से राजपूत ढाबा की तरफ आ रही थी. सामने से तीव्र गति से आयी बाइक एमएच 27/पी-2409 टकरा गई. हादसा भीषण था. बाइक चकनाचूर हो गई. उस पर सवार युवक और युवती के बुरी तरह घायल होने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी. यह भी बताया कि वहां से गुजर रहे लोगों ने बगैर देरी किए घायलों को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया है. इस मार्ग पर एक ओर का रास्ता निर्माण कार्य प्रगति पर होने से एक ओर से ही आवागमन हो रहा है. ऐसे में वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है.

Back to top button