पडोसियों का झगडा, एक को किया गंभीर जख्मी

चांदुर बाजार के सैफी नगर में वारदात

अमरावती/ दि. 10-चांदुर बाजार थाना अंतर्गत सैफी नगर में 8 जनवरी को पडोसियों के झगडे में एक शख्स को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. पुलिस ने सैयद अफसर की शिकायत पर तीन आरोपियों के विरूध्द धारा 326, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.
सैयद अफसर की शिकायत के अनुसार आरोपी मोहम्मद फारूक (20) , मोहम्मद शमी, मोहम्मद जाकीर उनके घर के सामने आया. पानी का पाइप कॉलम पर होने के कारण घर में सीलन रहने की बात कही. पाइप निकाल देने कहा. इसी पर विवाद हो गया और निर्माण सामग्री की लकडी लेकर आरोपियों ने सैयद अफसर चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूध्द अपराध दर्ज किया है.

Back to top button