कला नगरी वेलफेयर सोसायटी का वर्धापन दिवस संपन्न
जोशी हॉल में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को किया सम्मानित

अमरावती /दि 11 – कला नगरी वेलफेअर सोसायटी इस सामाजिक ंसस्था का पांचवा वर्धापन दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जोशी हॉल में मोबाइल अप्लीकेशन का विमोचन किया गया और सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, क्रीडा व सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगो का मान्यवरों के हस्ते पुरस्कार व फुलो के पौधे प्रदान कर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन अनुष्का बेलोरकर के हस्ते किया गया. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिती साहू ने की इस समय विजय कुमार खंडारे जोत्सना करवाडे, अनिल वाकडे, निलीमा भोजने, सुधीर पेंडसे, की उपस्थिति में समाज सेविका श्रीमती इंदुमती,एकनाथ गोंडने, पूर्व शिक्षिका का विशेष सत्कार किया गया.





