अमरावती में उत्साह से निकली मतदान जनजागृति रैली

शत- प्रतिशत मतदान का संकल्प के लिए नागरिकों का व्यापक ेसमर्थन

अमरावती/ दि. 11 – आगामी मनपा चुनाव 2025-26 की पार्श्वभूमि पर शहर के नागरिकों में मतदान के बारे में व्यापक जनजागृति निर्माण करने के उद्देश्य से अमरावती मनपा प्रशासन द्बारा आयोजित मतदान जनजागृति रैली 10 जनवरी को दोपहर 3 बजे दशहरा मैदान में बडे उत्साह के साथ रैली का आरंभ हुआ. दशहरा मैदान- राजापेठ- राजकमल चौक ऐसा रैली का मार्ग निश्चित किया गया था. यह रैली अनुशासनबध्द तथा शाांतिपूर्ण सपंन्न हुई.
इस रैली में शहर के विभिन्न सामाजिक, व्यापारी, औद्योगिक, शैक्षणिक तथा स्वयंसेवी संगठनों ने उत्साह से सहभाग लिया. शाला व कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक स्टाफ, सर्वसामान्य नागरिक, व्यापारी उद्योजक बडी संख्या में रैली में मतदान जनजागृति गीत का लॉन्चिंग 100 फीट तिरंगा, तिरंगे गुब्बारों को छोडना, पथनाटय प्रस्तुतिकरण इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बने. मतदान जनजागृति गीत के गीतकार प्रो. डॉ. चंदू पखारे हैं. गायन उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने किया है.
इस प्रसंग पर निगमायुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि लोकतंत्र यह प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहभाग पर खडा हुआ है. नागरिकों से निडर होकर तथा विवेक बुध्दी से मतदान करें. इस रैली में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, शिल्पा नाईक, उपायुक्त योगेश पीठे, नरेंद्र वानखडे, दादाराव डोल्हारकर, डॉ.प्रकाश मेश्राम, उदय चव्हाण, डॉ. सचिन बोंद्रे, धनंजय शिंदे, रवींद्र पवार, डॉ. विशाल काले, डॉ. अजय जाधव, अजय पंधरे, शरद किनखेडे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button