यवतमाल के फर्जी प्रमाणपत्र मामले में बारामती का आरोपी गिरफ्तार
ग्राहक देनेवाला सीएससी सेंटर संचालक पुलिस रिमांड पर

यवतमाल/दि.11 – यवतमाल जिले के आर्णी तहसील के सेंदूरसनी जैसे 1600 आबादीवाले गांव में 27 हजार 397 फर्जी जन्म-मृत्यु पंजीकृत रहने का मामला उजागर हुआ है. इस अंतरराज्यीय रैकेट की जांच करते हुए यवतमाल पुलिस ने पुणे जिले के बारामती से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी का नाम अभिजीत गेनू मोरे (26) हैं.
अभिजीत मोरे बारामती में सीएससी सेंटर चलता है. वह वॉट्सअॅप ग्रुप के माध्यम से इस प्रकरण के मुख्य आरोपी अशोक दूबे के संपर्क में आया था. जिस ग्राहक के पास अधिकृत कागजपत्र न रहे उसके फर्जी प्रमाणपत्र वह बिहार के गिरोह से बनवाकर लेता था. पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभिजीत ग्राहकों से एक प्रमाणपत्र के लिए 700 से 1000 रुपए लेता था. इसमें से 500 रुपए वह बिहार के आरोपियों को बेचता था और शेष रकम खुद कमीशन के रूप में रखता था. उसने अब तक 40 से 50 फर्जी प्रमाणपत्र वितरित करने की कबूली दी है. यवतमाल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश बैसाने के दल ने यह कार्रवाई की. आरोपी को न्यायालय में पेश कर 12 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.





