सूरज मिश्रा के प्रचारार्थ विधायक रवि राणा की जनसभा जोरदार

महिलाओं की भारी भीड उमडी

* प्रभाग 13 अंबापेठ- गौरक्षण – नमूना
अमरावती/ दि. 11 – महापालिका चुनाव की लडाई अब प्रचार के अंतिम दौर में तीव्र हो गई है. केवल दो दिनों का समय शेष होने से सांसद, विधायक अपने- अपने पार्टियों के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं और प्रचार यात्राएं कर रहे हैं. इसी कडी में शनिवार शाम ओसवाल भवन में विधायक रवि राणा ने अंबापेठ प्रभाग 13 में युवा स्वाभिमान उम्मीदवार सूरज मिश्रा के लिए प्रचार सभा ली तो महिला वोटर्स की भारी भीड उमड आयी. उसी प्रकार क्षेत्र के गणमान्य भी पहुंचे. विधायक राणा ने पाना के उम्मीदवारो ंको विजयी करने का आवाहन किया.
जनसभा में हभप सागर देशमुख महाराज, सुनील राणा, जयंत वानखडे, डॉ. अजय गाडे, संजय मुणोत, गणेशदास गायकवाड, अमृत मुथा, कमलकिशोर मालानी, मनीष दुबे, विनोद नावंदर, शांति सारडा, कैलाश जोशी, हितेश पटवार, गिरजा शंकर यादव, संजय कपले, सुभाष गायकवाड, देवराज तिवारी, मुकेश तिवारी, लक्ष्मीकांत यादव, रमेश मारोडकर सहित बडी संख्या में नागरिक, पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे. सूरज मिश्रा के प्रचार को नवचैतन्य प्राप्त होने की भावना इस समय व्यक्त की गई. प्रभाग 13 में परिवर्तन की लहर होने का दावा किया गया.
विधायक राणा ने सूरज मिश्र को सच्चा प्रामाणिक और सेवाभावी युवा बताया. उन्होंने कहा कि जनता के सुख दुख में सदैव सहभागी होनेवाला और सामान्य लोगों के लिए लडनेवाला कार्यकर्ता सूरज मिश्रा है. विधायक राणा ने यह भी कहा कि युवा स्वाभिमान पार्टी केवल राजकीय दल न होकर सर्वसामान्य लोगों हेतु सदैव कार्यरत रहनेवाला संगठन हैं. सभा में लाडली बहनों ने युवा स्वाभिमान पार्टी की कार्यपध्दति पर विश्वास व्यक्त किया.

Back to top button