सांसद बलवंत वानखडे और सुनील देशमुख उतरे प्रचार में, पदयात्राओं को प्रतिसाद
प्रभाग 10 बेनोडा, भीमटेकडी, दस्तूर नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश

* नीलिमा भास्कर रामटेके, सुवर्णा मिलिंद मानकर, रोशन उत्तम पीठेकर और श्रीधर अशोक देशमुख
अमरावती/ दि. 11 – महापालिका के बेनोडा भीमटेकडी- दस्तूर नगर प्रभाग 10 में कांग्रेस उम्मीदवार नीलिमा भास्कर रामटेके, सुवर्णा मिलिंद मानकर, रोशन उत्तम पीठेकर और श्रीधर अशेाक देशमुख के प्रचार में रविवार को स्वयं कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार और मान्यवर उतर गये. अनेक भागों में प्रचार पदयात्रा कर नेताओं ने पंजे के उम्मीदवारों को वोट देेने की अपील की. जिसका वोटर्स पर सकारात्मक असर साफ नजर आया. उन्होंने उक्त नेताओं की पदयात्राओं का अपने एरिया में पटाखे फोडकर और फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया. रविवार की इन प्रचार यात्राओं से क्षेत्र में पंजे का बोलबाला होेने का दावा किया जा रहा है. रविवार सबेरे उपरोक्त भागों का चारों उम्मीदवारों ने अपने नेताओं बलवंत वानखडे, डॉ. सुनील देशमुख के साथ सघन दौरा किया. क्षेत्रवासियों ने अच्छा प्रतिसाद दिया. बल्कि वे भी उम्मीदवारों के साथ पंजे का प्रचार करने निकल पडे. लोगों को सांसद वानखडे की सादगी और उदारता काफी प्रभावित कर गई.
प्रचार पदयात्रा में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहभागी होकर क्षेत्र में पंजे का माहौल बनाने की कोशिश की है. चारों उम्मीदवारों ने दत्त कॉलोनी, पोस्टमैन कॉलोनी, जेवड नगर, मेघदूत कॉलोनी, मालू लेआउट, श्री कॉलोनी, देवी वनश्री कॉलोनी में पदयात्रा निकाली तो जनता उम्मीदवारों के साथ हो गई. वाह रे पंजा आया पंजा के नारे से परिसर गूंज उठा था. अब वोटिंग का समय नजदीक आने से उम्मीदवारोें ने प्रचार का समय बढा दिया है. एक भी अवसर उम्मीदवार प्रचार का नहीं जाने दे रहे. पदयात्रा में नीलिमा भुयार, प्रणाली उगले, जयश्री मानकर, प्रतिभा पिलावन, यशोदा साठे, मेघा घोडेस्वार, सुवर्णा म्हस्के, पल्लवी सोनार, प्रगति घोडेस्वार, स्नेहल राठोड, प्रीति भुयार, कांचन गजबे, दिपाली चौधरी, घोटकर काकू, भील ताई, आरती स्थूल, आदि अनेक सहित सैकडों युवा कार्यकर्ताओं का समावेश रहा. युवा गले में पंजे का दुपट्टा डालकर जोरदार प्रचार में जुटे हैं. अगले दो दिन धुआंधार प्रचार होेनेवाला है. एरिया में पंजे का जोरदार माहौल बना है.





