चुनाव क्या-क्या करवाते हैं?
जिसने पप्पू महाराज को ‘झापा’ था, वही कुलकर्णी अब महाराज को मनाने पहुंचा

अमरावती/दि.11 – विगत 4 जनवरी को राजापेठ स्थित मनपा के मध्य जोन कार्यालय परिसर में अपनी पत्नी की टिकट काट दिए जाने चलते संगम गुप्ता नामक हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता ने अपने समर्थकों सहित भाजपा पदाधिकारियों का घेराव करते हुए उन्हें आडे हाथ लेकर जमकर खडे बोल सुनाए थे. उस समय भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने कालीमाता मंदिर शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज को ‘ओय पप्पू महाराज’ कहते हुए ‘मैं इसकी बात सुनूंगा, तेरी बात नहीं सुनूंगा’ कहते हुए जमकर ‘झापा’ था. वही शिवराय कुलकर्णी अब उन्हीं पप्पू महाराज से माफी मांगने के लिए उनके कालीमाता मंदिर शक्तिपीठ में पहुंच गए, जहां पर शिवराय कुलकर्णी ने उन्हीं पप्पू महाराज के चरणों में ‘नतमस्तक’ होते हुए उस दिन वाली अपनी बात को अपने द्वारा की गई गलती के तौर पर स्वीकारा और उस गलती के लिए पप्पू महाराज से बाकायदा माफी भी मांगी.
बता दें कि, विगत 4 जनवरी को हुई घटना के समय मौके पर उपस्थित कई लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो अपने-अपने मोबाइल में निकाले थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके पोस्ट किया गया था. जो देखते ही देखते जबरदस्त तरीके से वायरल भी हुए थे. जिनमें शिवराय कुलकर्णी को स्पष्ट रुप से शक्ति महाराज के लिए ‘ओय पप्पू महाराज, तेरी नहीं सुनूंगा’ कहते हुए देखा व सुना गया. जिसके उपरांत कालीमाता मंदिर व शक्ति महाराज के प्रति आस्था रखनेवाले लोगों में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी के लिए अच्छा-खासा गुस्सा व रोष भी व्याप्त हो गया था और लोगों में भाजपा के प्रति भी काफी हद तक नाराजगी फैलने लगी थी. ऐसे में हिंदुत्व की विचारधारा पर चलनेवाली भाजपा के खिलाफ शक्ति महाराज एवं उनके समर्थकों ने हिंदुत्व के अपमान के मुद्दे को हवा देने शुरु कर दी थी.
ऐन चुनाव प्रचार वाले इस दौर में यह पूरा मामला खुद पर भारी पडता देख भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी अपने साथ पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे, भाजपा के जिलाध्यक्ष नितिन गुडधे पाटिल व शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता नानकराम नेभनानी को साथ लेकर करीब तीन-चार दिन पहले शक्ति महाराज से मिलने कालीमाता मंदिर संस्थान में पहुंचे, जहां पर उन्होंने शक्ति महाराज से मुलाकात करने के साथ ही उनके समक्ष लगभग ‘नतमस्तक’ होते हुए अपने द्वारा किए गए कृत्य के लिए माफी भी मांगी और शक्ति महाराज से अपने मन में किसी भी प्रकार की नाराजगी नहीं रखने का अनुरोध भी किया.
* जैसे सडक पर अपमान किया, वैसे ही सरेआम माफी मांगे, तब सोचूंगा
इस पूरे वाकए को लेकर जब दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने जानकारी व प्रतिकिया के लिए शक्ति महाराज से संपर्क किया, तो उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि, शिवराय कुलकर्णी कुछ भाजपा नेताओं को साथ लेकर उनसे माफी मांगने हेतु शक्तिपीठ पहुंचे थे और उनके समक्ष ‘नतमस्तक’ भी हुए. लेकिन उन्होंने अभी शिवराय कुलकर्णी को माफ नहीं किया है, बल्कि उन्होंने भाजपा नेताओं को स्पष्ट शब्दों में बताया कि, शिवराय कुलकर्णी ने उनका जिस तरह से बीच सडक पर खडे रहकर सरेआम अपमान किया था, उसी तरह शिवराय कुलकर्णी बीच सडक पर खडे रहकर उनसे सरेआम माफी मांगे, तब वे कुलकर्णी को माफ करने के बारे में सोचेंगे. यानि कुल मिलाकर यह मामला अब भी अधर में ही लटका हुआ है.





