शहर पुलिस को मिले तीन अत्याधुनिक सर्विलांस वैन
वीआईपी बंदोबस्त में 360 डिग्री कैमरे से रहेगी भीड पर नजर

* पुलिस आयुक्त राकेश ओला के सामने राजकमल चौराहे पर हुआ प्रात्यक्षिक
अमरावती/दि.12 – वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुणे मोटर परिवहन महासंचालक कार्यालय की तरफ से अमरावती पुलिस आयुक्तालय को अत्याधुनिक तकनीक से लैस 3 सर्विलांस वैन प्रदान की गई है. रविवार रात 8.30 बजे राकमल चौक पर पुलिस आयुक्त राकेश ओला की उपस्थिति में इस वैन का प्रात्यक्षिक किया गया.
इन तीनों सर्विलांस वैन में लगे 360 डिग्री हाईटैक कैमरे चारों दिशाओं से भीड की निगरानी करेंगे. जानकारी के मुताबिक राज्यपाल, मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री अथवा किसी अन्य वीआईपी नेता की सभा, रैली या दौरे के दौरान इन वैन की मदद से बंदोबस्त में तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को व्यापक और सटीक निगरानी से सुविधा मिलेगी. प्रात्यक्षिक दौरान पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त गणेश धुमाल, क्राईम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, फ्रेजरपुरा के सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय खताले, राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट, कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण, शहर यातायात शाखा के निरीक्षक प्रवीण वांगे, निरीक्षक रिता उईके, निरीक्षक ज्योति विल्हेकर सहित अनेक पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे.
* बुलेट प्रुफ कार भी मिली
अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के मोटर परिवहन विभाग को तीन सर्विलांस वैन के साथ वीआईपी सुरक्षा के लिए टोयोटा फॉच्युनर बुलेट प्रुफ कार भी उपलब्ध कराई गई है. अमरावती विभाग में कहीं भी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री के दौरे के दौरान यह कार वीआईपी आगमन से पहले संबंधित एयरपोर्ट अथवा हेलीपैड पर पहुंचाई जाएगी. इसका नियंत्रण एसआईडी के अधिकारियों के पास रहेगा.





