लाडली बहन योजना में कांग्रेस जानबुझकर डाल रही बाधा
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की टिप्पणी

नागपुर/दि.12 -महापालिका चुनाव होने तक लाडली बहन योजना की निधि वितरित न की जाए, कांग्रेस द्वारा की गई इस मांग पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जोरदार प्रहार किया. कांग्रेस ने हमेशा से ही लाडली बहनों को योजना अंतर्गत पैसे मिलने को लेकर बाधा निर्माण की है. मकरसंक्रांति के मुहाने पर उनकी इस मांग पर उनके महिला विरोधी विचार स्पष्ट हो रहे है, लाडली बहनों के प्रति कांग्रेस का यह दहशतवाद ही है, ऐसा आरोप बावनकुले ने किया है.
लाडली बहनों के खाते में 14 और 15 जनवरी को दिसंबर और जनवरी इन दो महिने की 3 हजार रुपए किश्त दी जाने की संभावना है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एड. संदेश कोंडविलकर ने राज्य चुनाव आयोग को यह निधि यानी सरकारी रिश्वत होकर आचार संहिता को भंग करने वाली कृति है, यह आरोप किया. उन्होंने इस योजना के पैस चुनाव खत्म होने के बाद ही देने की मांग की. इस पर बावनकुले ने सरकार की भूमिका रखी. लाडली बहन योजना के विरोध में कांग्रेस नेता नाना पटोले के करीबी एक व्यक्ति ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. वह शख्स कांग्रेस के तीन नेताओं के चुनाव का एजंट भी था. लाडली बहन योजना पहले से ही शुरु है. यह योजना पुरानी होने से आचार संहिता भंग होने का सवाल ही नहीं. परंतु कांग्रेस ने हमेशा से ही इस योजना के लाभ से लाडली बहनों को वंचित रखने का प्रयास किया है, ऐसा बावनकुले ने कहा.





