तिवसा के राष्ट्रीय महामार्ग पर ‘द बर्निंग ट्रक’

ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा

तिवसा/दि.12 – नागपुर से अमरावती की दिशा में जा रहे मालवाहक ट्रक का राष्ट्रीय महामार्ग तिवसा के पास अचानक टायर फट जाने के चलते ट्रक में आग लग गई. रविवार 11 जनवरी की रात लगभग साढे सात बजे हुई इस घटना ने वहां से गुजर रहे वाहनों को भी पीछे हटने को मजबुर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक ट्रक में प्लास्टिक के दाने भरे हुए थे. ट्रक जैसे ही तिवसा के दिवाणी और फौजदारी न्यायालय के पास पहुंचा, उसका टायर अचानक फट गया. जोरदार धमाके के साथ टायर के पास का लाइनर भी घिसटा और ट्रक के नीचे से आग भडक उठी. देखते ही देखते पूरी गाडी आग की लपेटों में घिर गई और प्लास्टिक से भरा ट्रक जलकर कोयले में बदल गया.
घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा नगर पंचायत के अग्निशमन दल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान ट्रक को बुझाने का कार्य युध्दस्तर पर जारी रहा. अचानक ट्रक के आग में घिर जाने के चलते पीछे से आ रही सभी वाहनों को सुरक्षित दूरी पर रोक दिया गया. ट्रक से उठते धुए और आग की लपटों को देख कर लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए. तिवसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और स्थिति को संभाला.

Back to top button