भंडारा जिले में उल्कापिंड होने का संदेह

अंतरिक्ष से गिरे पत्थर के टुकडे

* वैज्ञानिकों की जिज्ञासा बढी
* जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की प्रक्रिया शुरू
जवाहरनगर /दि.12 : भंडारा तहसील में आने वाले परसोडी इलाके में आसमान से पत्थर के दो टुकडे गिरने की घटना सामने आई है. इस अचानक हुई घटना ने नागरिकों में दहशत पैदा कर दी है. वैज्ञानिक जिज्ञासा भी जाग उठी है. विशेषज्ञों का कहना है कि 9 जनवरी की शाम के आसपास घटी यह घटना उल्कापिंड गिरने की घटना है. हालांकि, ये पत्थर हल्के हैं, इसलिए खगोल विज्ञान के शोधकर्ताओं को इसका अध्ययन करना होगा.
दोनों पत्थरों को पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया. परसोडी में सुगत बुद्ध विहार के पास रहने वाले किशोर वाहने ने जवाहरनगर पुलिस स्टेशन में घटना की सूचना दी. यह घटना 10 जनवरी को शाम 7 से 7:15 बजे के बीच घटी. परसोडी गांव के पास एक खुले मैदान में कुछ बच्चे अलाव जला रहे थे. उसी समय अचानक आसमान से कुछ जलता हुआ नीचे आता दिखाई दिया. देखते ही देखते सीमेंट के रंग के दो टुकडे तेजी से नीचे गिरे. पत्थर के टुकडे जमीन पर गिरे. गिरते समय वे जल रहे थे. हालांकि, जमीन पर गिरने के बाद उनसे ज्यादा आवाज नहीं हुई. सौभाग्य से, वे टुकडे बच्चों पर नहीं गिरे. बच्चों ने शनिवार सुबह किशोर वाहने को इसकी सूचना दी. वाहने ने पत्थरों का निरीक्षण किया और पुलिस को सूचना दी. वाहने ने 11 जनवरी को सुबह 9 बजे दोनों टुकडे पुलिस स्टेशन में जमा करा दिए. पत्थरों के नमूनों को विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभिषेक नामदास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोलकाता से एक वरिष्ठ टीम जांच के लिए आएगी.

सीमेंट के रंग के, लेकिन वजन में बेहद हल्के है. आकाश से गिरने वाली कोई भी वस्तु आमतौर पर धातु या पत्थर (उल्कापिंड) की बनी होती है. हालांकि, इन वस्तुओं का ‘हल्का वजन’ यह चर्चा और शोध का विषय है. सौर मंडल में मौजूद अवास्तविक वस्तुएं पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण द्वारा खींची जाती हैं. वे गर्म होती हैं. उन्हें छोटे सफेद ग्रह भी कहा जाता है.
-डॉ. वंदना मोटघरे, भूगोल विभाग प्रमुख,
ओम सत्यसाई महाविद्यालय, परसोडी.

Back to top button