‘गोल्ड बॉन्ड’ के नाम पर नांदगांव पेठ में करोडो रूपए का कथित घोटाला
सराफा व्यापारी ने की 88.90 लाख रुपए की ठगी

* तीन साल में पैसे और सोना दोगुना करने का प्रलोभन
* चेक की बजाए विड्रॉल स्लीप देकर दिशाभूल करने का दावा
अमरावती /दि.12 – गोल्ड बॉन्ड व डिजीटल गोल्ड के नाम पर नागरिकों के साथ आर्थिक जालसाजी होने का गंभीर मामला उजागर हुआ है. रिध्दी ज्वेलर्स के संचालक सतीशचंद्र एकनाथ बहाड ने तीन साल में निवेश किया पैसा और सोना दोगुना करने का प्रलोभन देकर अनेक नागरिकों से 88 लाख 90 हजार रुपए और भारी मात्रा में पैसा जमा कर उसकी अफरातफरी की रहने का आरोप शिकायत में किया गया है.
इस प्रकरण में प्रकाशसिंग नारायणसिंग बैस, चंद्रशेखर मधुकरराव काले, प्रदीप श्रीकृष्ण इंगोले, संतोष भावराव शेकार, पंजाबराव श्रावण गुर्जर, शीतल महेशराव आसरकर, दिनेश रमेशराव गावनेर, प्रवीण दिलीपराव भस्मे, उज्वल दीपकराव पांडे, उमेश सुरेश मोर्शे, रवींद्र गुलाबराव चोपकार, नितीन नामदेवराव बेहरे, गजानन रामराव चुले, कल्पना संतोष भीलावे, मुकेश रामेशराव गावनेर, पृथ्वीराज लालसींग राठोड, प्रदीप फुटाने, छाया फुटाने, उज्वला निंघोट समेत अन्य नागरिकों ने नांदगांवपेठ थाने में शिकायत दर्ज की है.
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक सतीशचंद्र बहाड यह पिछले 10 से 15 साल से नांदगांव पेठ में सराफा व्यवसाय करते रहने से गांव में सभी लोग उस पर विश्वास करते थे. इसी का दुरूपयोग कर उसने बैंक से अधिक पैसा लौटाने, कम भाव में सोना तथा सरकार के गोल्ड बॉन्ड व डिजीटल गोल्ड योजना में निवेश का नागरिकों को प्रलोभन दिया. जितना पैसा और सोना निवेश करोगे, वह तीन साल दोगुना कर देने की कथित फर्जी योजना नागरिकों के सामने रखे जाने का आरोप हैं. इस प्रलोभन के शिकार होकर अनेक नागरिकों ने अपना सोना और कुछ पैसे रिध्दी ज्वेलर्स में जमा किए. शिकायत में दर्ज अधिकृत रकम 88.90 लाख रुपए रही तो भी प्रत्यक्ष में कुछ प्रतिष्ठित नागरिकोंं ने प्रत्येकी 50 से 70 लाख रुपए तक निवेश किया रहने का दावा हैं. कुल रकम 15 करोड रुपए के अधिक रहने की संभावना शिकायतकर्ताओं ने व्यक्त की है. इस प्रकरण में गहन जांच कर आरोपी से हिसाब का रजिस्टर जब्त करने, फंसे हुए पैसे और सोना पीडितों को लौटाने और दोषी पर कडी कार्रवाई करने की मांग शिकायतकर्ताओं ने की है. नांदगांव पेठ पुलिस ने शिकायत के आधार पर नागरिकों के बयान दर्ज कना शुरू किया है. इस घटना के कारण नांदगांव पेठ परिसर में खलबली मच गई है.
कानूनी डर दिखाकर धमकी का आरोप
जालसाजी होने की बात स्पष्ट होने पर शिकायतकर्ताओं ने पैसे 15 दिनों में वापिस लौटाने की नोटिस भेजी. लेकिन आरोपी के वकील ने 20 हजार रुपए से अधिक व्यवहार गैर कानूनी है, आप लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा, आयकर विभाग केे पास शिकातय करेंगे, ऐसा कानूनी डर दिखाकर धमकी देने का आरोप शिकायत में दर्ज है. शिकायत वापस लेने के लिए ही यह दबाव डाला जाता रहने का आरोप नागरिकों ने किया हैं.
* लाल रजिस्टर में व्यवहार दर्ज
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक आरोपी के पास हिसाब के 2 से 3 लाल रजिस्टर है. उसमें पैसा और सोना जमा करने की बात दर्ज हैं. कुछ नागरिकों का सोना गिरवी रख ब्याज से पैसे देने का व्यवहार भी संबंधित व्यापारी दर्ज कर रखता था. किसी को भी अधिकृत लिखित रसीद न देते हुए विश्वास के दम पर व्यवहार करने का आरोप किया गया हैं.





