जख्मी युवक ने उपचार के दौरान दम तोडा

अंजनगांव सुर्जी/दि.12 – गत वर्ष 28 दिसंबर को चिखलदरा से परतवाडा से आते समय हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अंजनगांव सुर्जी तहसील के कापुसतलणी निवासी चेतन अशोक चोरे (35) नामक युवक की नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 9 जनवरी को मृत्यु हो गई.
मृतक चेतन चोरे 28 दिसंबर को चिखलदरा से पतरवाडा की तरफ लौट रहा था तब रात 8.30 बजे के दौरान चेतन की दुपहिया को चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में चेतन के सीर पर गंभीर चोटे आ गई थी. हालत गंभीर रहने से उसे नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उस पर उपचार जारी था. लेकिन 9 जनवरी को उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया. मृतक युवक का कापुसतलनी के हिंदू स्मशानभूमि में 10 जनवरी को अंतिमसंस्कार किया गया. उसके पीछे भाई समेत भरापुरा परिवार है.





