पूजा खेडकर के हाथपैर बांधकर बंगले में डाका
नेपाली रसोईये ने दी माता-पिता को बेहोशी की दवा

पुणे/दि.12 – विवादास्पद और बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के बाणेर के बंगले में मध्यरात्रि को डकैंती होने की घटना सामने आयी है. घर में केवल 10 दिन पूर्व खाना बनाने के लिए काम पर रखी एक नेपाली युवती द्बारा अपने साथी की सहायता से डाका डाले जाने का प्राथमिक संदेह पुलिस ने व्यक्त किया है. माता-पिता को खाने में बेहोशी की दवा दिए जोने की बात उजागर हुई हैं.
शनिवार रात 11.30 बजे पूजा खेडकर बंगले में पहुंची. उस समय मां मनोरमा और पिता दिलीप खेडकर गहरी निंद में थे. उन्हें जगाने का प्रयास करने के बावजूद प्रतिसाद न मिलने पर पूजा खेडकर भयभीत हो गई. उस समय खाना बनाने वाली नेपाली महिला और उसके साथ 3 से 4 लोगों ने पूजा के हाथ पैर बांधकर उसे एक कमरे में कैद कर लिया. पश्चात डकैंतो ने बेडरूम की अलमारी से सोने के आभूषण और मूल्यवान वस्तुए लूटकर पलायन कर लिया. पश्चात रात 1.30 बजे के दौरान पूजा ने अपने आपको किसी तरह मुक्त कर माता-पिता और घर के नौकर को जगाने का प्रयास किया. लेकिन तीनों बेहोशी की अवस्था में पडे थे.





