प्रतिबंधित नायलॉन मांजा पर पुलिस की कार्रवाई

11 हजार रूपए का मुद्देमाल जप्त

नांदगांव पेठ /दि.12 – नायलॉन मांजा की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस ने कडे कदम उठाए हैं. जिसमे नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आनेवाली शरबतपुरा परिसर में नायलॉन व सिंथेटिक मांजा बिक्री के खिलाफ पुलिस ने बडी कार्रवाई की हैें. रविवार दोपहर 2 बजे नांदगांव पेठ पुलिस ने छापा मारकर प्रतिबंधित मांजा जप्त किया.
सहायक पुलिस निरीक्षक रितेश राउत के मार्गदर्शन में रेहान खान किराणा तथा उससे सटकर एक दुकान कि तलाशी लीं गई. तलाशी के दौरान विविध कंपनियों के मांजे के बंडल पाए गए. जिसकी कींमत 10,625 रूपए बताई गई इस मामले मे इरफान खान हमीद खान (38) व विलास साहेबराव हटवार (45) के खिलाफ कलम 223 बीएनएस सहित कलम 5 व 15 पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम अंतर्गत अपराध दर्ज किया.

Back to top button