प्रियंका कॉलोनी और आसपास की बस्तियों में बीजेपी की लहर

शेगांव-रहाटगांव प्रभाग में भाजपा प्रत्याशी कल्याणी तायडे, धीरज बारबुद्धे, वंदना मडघे, नरेंद्र देशमुख को बढता समर्थन

* कल प्रचार का आखरी दिन प्रभावशाली रैलियों पर जोर
अमरावती /दि.12 – प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव प्रभाग में ‘कमल’ की लहर स्पष्ट नजर आ रही है. भाजपा के प्रत्याशी कल्याणी तायडे, धीरज बारबुद्धे, वंदना मडघे व नरेंद्र देशमुख को दिन-ब-दिन समर्थन बढ रहा है. कल प्रचार का आखरी दिन रहने से अब भाजपा उम्मीदवारों और पदाधिकारियों ने प्रभावशाली रैली पर जोर दिया है. उसका असर भी होता दिखाई दे रहा है. प्रभाग में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की जोरदार सभा के बाद प्रभाग में तेजी से माहौल बीजेपी के पक्ष में बताया जा रहा है. भाजपा विधायक प्रवीण तायडे का भी साथ उम्मीदवारों को प्राप्त हैं. कार्यकर्ताओं का उत्साह द्बिगुणित हो गया है. जोश के साथ प्रचार के अंतिम दौर की ओर बढते हुए सभी उम्मीदवार उत्साह से प्रचार में जुटे हैं. प्रभागवासी बढिया रिस्पॉन्स दे रहे हैं.
आज प्रियंका कॉलानी और आसपास की बस्तियों में प्रचार के सोमवार सुबह पदयात्राएं निकाली गई तो मतदाताओं ने बीजेपी उम्मीदवारों को जमकर प्रतिसाद दिया. बीजेपी को ही विकास के मुद्दे पर वोट देने का संकल्प व्यक्त किया. क्षेत्र के कार्यकर्ता गजानन मेहरे, अंबादास राव जयशंकर, अविनाश काले सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता गले में भाजपा- कमल का दुपट्टा डालकर धीरज बारबुध्दे, कल्याणी तायडे, वंदना मडघे, नरेंद्र देशमुख को विजयी बनाने का आवाहन घर- घर कर रहे हैं. जिससे भी एरिया में कमल की लहर जैसा वातावरण बनने का दावा जा रहा है. महिलाओं की भागीदारी इन पदयात्राओं में जोरदार रही है. कार्यकर्ता गगनभेदी नारा लगा रहे हैं. महिलाओं का रिस्पॉन्स भी जबर्दस्त कहा जा रहा है. अब प्रचार के मात्र एक दिन शेष रहने से बीजेपी ने प्रभाग में पूरी शक्ति झोंक दी हैं.
बताते हैं कि पालकमंत्री द्बारा अमरावती के चौमुखी विकास के जाहीर सभा में रखे गये रोड मैप से प्रभाग के लोग प्रभावित हुए है. वोटर्स ने चारों उम्मीदवारों धीरज बारबुध्दे, कल्याणी तायडे, वंदना मडघे, नरेंद्र देशमुख को समर्थन देने का निश्चय कर लिया है. प्रभाग में धीरज बारबुद्धे सहित संपूर्ण पैनल को व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है. पिछले 10 वर्षो की मेहनत व किसी भी पद पर न रहते हुए किए गए विकास कार्यो से मतदाता सकारात्मक प्रतिसाद दे रहे है. महिला शक्ति, युवा शक्ति व बुजुर्गों का सराहनीय सहभाग रहा. चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने संबोधन में चारों प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर विजयी बनाने का आवाहन प्रभाग वासियों से किया. अमरावती के लिए 750 करोड का पैकेज आनेवाला है. शेगांव-रहाटगांव प्रभाग के रास्ते, नाली, बगीचा, मुख्य नाले को सुरक्षा दीवार बनाने का वचन दिया. प्रभाग के हर नागरिक को सरकार द्वारा मुफ्त प्रॉपर्टी कार्ड बनाकर दिया जाएगा, यह वादा भी प्रभागवासियों को प्रभावित कर रहा है. प्रमुख कार्यकर्ता नीलेश भोंबे, नीलेश चोपडे, अनिल कोठाले, अमोल विचे, सचिन अलकरी आनंद जगताप और अनेक ने प्रभाग में बीजेपी को विजयी बनाने का प्रण कर रखा है. 15 जनवरी तक अनथक मेहनत कार्यकर्ता कर रहे हैं. प्रभाग में चारों कमल खिलाने का दावा धीरज बारबुध्दे, नरेंद्र देशमुख ने किया है.

Back to top button