800 से 900 मतदाताओं के लिए रहेगा एक बुथ
अमरावती महानगरपालिका चुनाव

* प्रत्येक केंद्र पर मतदान केंद्राध्यक्ष सहित तैनात रहेंगे 4500 कर्मचारी
अमरावती/दि.12- अमरावती मनपा के 22 प्रभागों के 87 सदस्यों के चयन के लिए 15 जनवरी को मतदान होने जा रहा है. चार सदस्यीय प्रभाग के लिए प्रत्येक बुथ पर 800 से 900 मतदाताओं के लिए एक मतदान केंद्र के मुताबिक मतदान केंद्र निश्चित किए गए है और हर बुथ पर एक मतदान केंद्राध्यक्ष समेत कुल 4500 कर्मचारी तैनात किए जानेवाले हैं.
अमरावती मनपा के 22 प्रभागों के 87 सदस्यों के चयन के लिए 15 जनवरी को मतदान होने जा रहा हैं. अमरावती मनपा क्षेत्र में 21 प्रभागों के लिए चार सदस्यीय और एक तीन सदस्यीय प्रभाग के लिए 800 से 900 मतदाताओं का एक बुथ रहनेवाला है. इन 805 मतदान केंद्रों पर चुनाव कार्य शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सात चुनावी जोन में सात उपजिलाधिकारी संवर्ग के चुनाव निर्णय अधिकारी, सात तहसीलदार संवर्ग के सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी, 14 द्बितीय व तृतीय श्रेणी के मनपा के सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी और प्रभाग निहाय क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में मनपा के 66 अधिकारियों की नियुक्ति की जानेवाली हैं.
* 805 केंद्रों पर 4500 कर्मचारी अपेक्षित
15 जनवरी को होनेवाले मतदान के लिए मनपा क्षेत्र के 22 प्रभागों के लिए कुल 805 केंद्र निश्चित किए गए है. हर बुथ के लिए एक मतदान केंद्राध्यक्ष और चार मतदान अधिकारी ऐसे कुल 4500 अधिकारी और कर्मचारी मतदान के दिन इन 805 मतदान केंद्रों पर तैनात रहनेवाले हैं. इनमें से 10 प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारी आरक्षित रहेंगे.
* मनपा के 87 सीटों के लिए आरक्षण की स्थिति
अमरावती मनपा के 2025-26 के 15 जनवरी को होने जा रहे 87 सदस्यों के चुनाव में महिलाओं के लिए 44 सीटे आरक्षित रखी गई हैं. इनमें अनुसूचित जाति की आरक्षित 15 सीटों में से महिलाओं के लिए 8, अनुसूचित जनजाति की दो सीटों में से महिलाओं के लिए एक और नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग की 23 सिटों में से महिलाओं के लिए 12 सिटे आरक्षित की गई हैं. इसके अलावा 23 सीटे सर्वसाधारण महिलाओें के लिए आरक्षित हैं. इस तरह 87 में से 44 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.





