ट्रक ने दुपहिया को उडाया, युवक की मौत

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के मार्डी मार्ग की घटना

अमरावती/दि.13 फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के मार्डी मार्ग के राजुरा नाका के पास अंधिगति से आ रहे ट्रक चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कविठा बु. निवासी अक्षय प्रवीण सोलव (22) नामक युवक की मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार 12 जनवरी की शाम 5.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक अक्षय सोलव यह शहर के एक मेडिकल स्टोअर में काम कर रहा था. सोमवार की शाम वह दुपहिया क्रमांक एमएच 27/ सीडी 0381 पर सवार होकर मार्डी मार्ग से अमरावती की तरफ आ रहा था तब बीच रास्ते में राजुरा नाका के पास ट्रक क्रमांक एमएच 27/बीएक्स 7052 ने उसकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गया. नागरिकों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इस प्रकरण में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button